YouTube से पैसे कैसे कमाए [2022 में] – स्टेप बाइ स्टेप

YouTube se Paise Kaise Kamaye: – नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आज के हमारे नए आर्टिकल 2022 में यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए में? हमारे देश में ही लाखों लोग यूट्यूब (YouTube) से पैसा कमा रहे है।

यूट्यूब से पैसा कमाना भी ऑनलाइन और इंटरनेट से पैसा कमाने का एक जरिया है। जो लोग कहते है मैं ऑनलाइन और इंटरनेट से पैसा कमाता हूँ वो यूट्यूब से या ब्लॉगिंग से पैसा कमाते होंगे।

हमारे देश में ही ऐसे बड़े चेहरे है जो यूट्यूब से उनकी इंकम महीने का 10 लाख रुपये से ज्यादा है। आप सोच रहे होंगे ये तो पुराने Youtubers है। हाँ ये पुराने youtubers है पर पैसा कमाने के लिए इन्होंने ने मेहनत तो बहुत कि है अपने आप पर धैर्य कर ही आज करोड़पति बने हुए है।

YouTube से पैसा कमाने के बहुत से तरीके है। YouTube se Paisa kamane ke tarike के बारे में हम Step by Step जानेंगे।

यह भी पढे:- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब क्या है? | What is YouTube?

YouTube दुनिया का सबसे बड़ा विडिओ शेयरिंग किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है। यूट्यूब को सोशल मीडिया का ही एक रूप है। जहां लोग विडिओ के जरिए किसी भी खबर को देखते है। इसकी शुरुआत 14 फ़रवरी 2005 में किया गया था। फिर गूगल ने 2006 में 1.65 मिलियन डॉलर में खरीद लिया था।

अलेक्सा रैंक के हिसाब से यूट्यूब दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। लोग इस पर विडिओ डालकर कर Advertisement के जरिए पैसा कमाते है।

YouTube के बारे में जरूरी Facts जिनकों आपको जानना चाहिए।

  1. 2022 के सर्वे के मुताबिक यूट्यूब पर रोजाना 5 अरब विडिओ को देखा जाता है।
  2. यूट्यूब पर एक दिन में 1 अरब घंटे विडिओ को देखा जाता है।
  3. गूगल के बाद यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा सर्च इंजन है।
  4. यूट्यूब पर रोजाना 2 अरब से ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स विडिओ को देखते है।
  5. दुनिया में सबसे ज्यादा यूट्यूब पर विडिओ भारतीय देखते है। 50 करोड़ से ज्यादा
  6. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा subscribers भारतीय चैनल T-Series पर है। करीब 20 करोड़ सब्स्क्राइबर
  7. भारत में सबसे ज्यादा यूट्यूब से कमाने वाले केरी मिनाती, अमित भढ़ाना, आशीष चंचलानी, गौरव चौधरी आदि लोग है।
  8. यूट्यूब को 100 देशों में 80 भाषा के साथ देखा जाता है।
  9. डेली 5000 घंटे का विडिओ यूट्यूब पर अपलोड किया जाता है। सोचिए कितना बाद प्लेटफॉर्म है।
  10. 5 अरब लोगों के मोबाईल में आलरेडी इंस्टाल है। दुनिया में 7 से 8 अरब जनसंख्या है।

यह भी पढे:- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

2022 में यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए स्टेप बाइ स्टेप पूरी जानकारी

Youtube से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर अपने इंटेरेस्ट के हिसाब से एक चैनल को बनाना पड़ेगा। यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाए? इसकी जानकारी हमने पहले ही दे दिया है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सेटअप

अगर आप के पास बिल्कुल पैसा नहीं है किसी भी सेटअप को खरीदने के लिए तो आप अपने मोबाईल के कैमरा से शुरुआत कर सकते है। और बेसिक विडिओ एडिटर से विडिओ को एडिट करके यूट्यूब पर अपलोड कर दीजिए।

बैकग्राउंड में एक हरा पर्दा लगा कर एडिट करते समय उसमें मनपसंद बैकग्राउंड को फिल कर दे। मोबाईल को स्टैन्ड कर के लिए एक स्टैन्ड को खरीद लीजिए। आप कि आवाज साफ सुनाई दे इसके लिए मार्केट में सबसे सस्ता माइक उपलब्ध है।

YouTube से पैसा कमाने का तरीके

अब आपने विडिओ बनाकर विडिओ को अपलोड कर दिया है। उस पर व्यू भी आ रहे है, तो आपके सब्स्क्राइबर्स भी बढ़ेंगे।

  1. Adsense के जरिए यूट्यूब से पैसा कमाए
  2. Affiliate Marketing के जरिए यूट्यूब से पैसा कमाए
  3. Digital Marketing के जरिए यूट्यूब से पैसा कमाए
  4. Sponsorship के जरिए यूट्यूब से पैसा कमाए
  5. अपने सबस्क्राइबर्स को ब्लॉग पर भेजकर पैसा कमाए
  6. Youtube Superchat से पैसा कमाए
  7. Youtube चैनल जॉइन से पैसा कमाए
  8. यूट्यूब पर खुद के प्रोडक्टस को सेल कर सकते है।
#1 – Adsense के जरिए यूट्यूब से पैसा कमाए
youtube ko monetize karke paisa kamaye

YouTube पर सबसे पहले पैसा कमाने का और सबसे अहम जरिया यूट्यूब को monetize करके किया जाता है। Monetization को चालू करने के लिए आपको 4000 घंटे वाच टाइम और कम से कम 1000 सबस्क्राइबर्स चाहिए। ये दोनों चीज पूरा होने के बाद आप एलिजबल हो जाते है अपने वीडियोज़ पर गूगल के प्रचार को दिखाने के लिए।

जब भी कोई व्यूअर आपके विडिओ को क्लिक करके देखता है तो उसे सबसे पहले ads दिखाई देते है उन्हीं ads पर क्लिक करता है तब आपको गूगल अड़सेंस के द्वारा पैसा मिलता है।

#2 – Affiliate Marketing के जरिए यूट्यूब से पैसा कमाए
youtube-par-affiliate-marketing

यूट्यूब चैनल ग्रोव होने के बाद अपने चैनल पर अफिलीएट लिंक को भी डालने से पैसे कमाए जाते है। यूट्यूब से बिना monetization के पैसे कमाने का सबसे उचित जरिया है। अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको अफिलीएट प्रोडक्टस को अपने चैनल के थ्रू बेचना पड़ता है।

मार्केट में बहुत से अफिलीएट वाले वेबसाईट है। ऐमज़ान के अफिलीएट लिंक को शेयर करके कई लोग लाखों रुपये महीने का कमा रहे है। यूट्यूब पर टेक चैनल, वलोग चैनल, ट्यूटोरियल चैनल, imformation चैनल और स्टडी चैनल वाले जीतने भी लोग है वो सभी लोग अफिलीएट लिंक को अपने यूट्यूब विडिओ के discription में दे देते है। जब भी व्यूअर विडिओ देखता है तो discription के लिंक के जरिए खरीदारी करता है तब उसका कमिशन सीधे खाते में आता है।

#3 – Digital Marketing के जरिए यूट्यूब से पैसा कमाए

आज के समय में हर इंडस्ट्री डिजिटल होता जा रहा है। अगर आप किसी प्रोडक्ट को ऑफलाइन में बेच रहे है तो उसको ऑनलाइन यूट्यूब के जरिए बेच सकते है। उस प्रोडक्ट को डिजिटल मार्केटिंग के थ्रू और ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में सेल कर सकते है इससे आपके सेल में ग्रोथ दिखाई देगा और इंकम ज्यादा होगा। घर बैठे बैठे किसी भी प्रोडक्ट को सेल कर पाएंगे।

#4 – Sponsorship के जरिए यूट्यूब से पैसा कमाए

यूट्यूब चैनल पर सबस्क्राइबर्स ज्यादा होने के बाद कंपनियां आपको स्पान्सर्शिप देने लगेंगी। अगर आपके Youtube चैनल पर 1 लाख से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हो जाते है तो स्पॉन्सरशिप मिलने लगता है।

स्पान्सर्शिप में कोई भी एक कंपनी आपसे कान्टैक्ट करेगी वो आपसे आपके चैनल के जरिए अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाएगी। जिसके बदले में आपको पैसा देगी। ये पैसा लाखों रुपये होता है।

#5 – अपने सबस्क्राइबर्स को ब्लॉग पर भेजकर पैसा कमाए

अगर आपने यूट्यूब चैनल के अलावा ब्लॉग भी बनाया है तो अपने ब्लॉग का नाम विडिओ में मेन्शन कीजिए लोग नाम को सुनकर ही गूगल पर सर्च करेंगे। इससे ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ेगा। ब्लॉग पर भी अड़सेंस कर जरिए मनिटाइज़ करके पैसा कमा सकते है।

#6 – Youtube Superchat से पैसा कमाए

Youtube superchat 10000 सबस्क्राइबर्स के बाद खुद पर खुद ऑन हो जाता है। जब भी कोई यूट्यूब चैनल वाला यूट्यूब पर अपने चैनल से लाइव आता है तब यूट्यूब superchat का ऑप्शन दिया जाता है। इसमें 50 रुपये, 100 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक पैसा व्यूअर superchat के जरिए चैनल को भेज सकता है।

आज के समय में जीतने भी बड़े चैनल है उनको superchat के जरिए लाखों रुपये कमाई होती है।

#7 – Youtube चैनल जॉइन से पैसा कमाए

जब आपका चैनल बड़ा हो जाता है और व्यूअर भी जाते हो जाते है तब आप यूट्यूब चैनल जॉइन का function को ऑन कर सकते है। अगर कोई व्यूअर आपका यूट्यूब चैनल जॉइन करना चाहता है तो उसे Monthly में कुछ पैसा देकर जॉइन कर सकता है। इसके लिए आपके विडिओ युनीक होने चाहिए।

जो भी सब्स्क्राइबर जॉइन करता है उसे जल्दी से आपके विडिओ का अपडेट मिलता है और बिना किसी ads के वो आपके वीडियोज़ को दे सकता है।

#8 – यूट्यूब पर खुद के प्रोडक्टस को सेल कर सकते है

Youtube Merchandise का ऑप्शन होता है। जिसमें कोई भी कंटेन्ट क्रीऐटर अपना खुद का शॉप ओपन कर सकता है। कई क्रीऐटरस ऐसे है जो टी शर्ट, मास्क, कप प्लेट, ट्राउज़र जैसे स्टोर को ओपन किये है। इससे भी सेल होता है और कमाई भी होता है।

Conclusion

दोस्तों, आज का हमारा पोस्ट YouTube se Paise Kaise Kamaye को अगर अपने पूरा पढ़ा होगा तो आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान लिया होगा। यह ऑनलाइन और इंटरनेट से पैसा कमाने का सबसे सुगम तरीका है।

हर गाँव और शहर में एक न एक यूट्यूबर आपको मिल जाएगा जो यूट्यूब से पैसा कमाता होगा।

Leave a Comment