यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो अपने इंटेरेस्ट के अनुसार एक यूट्यूब चैनल को बनाए
YouTube Video Monetize करके पैसा कमाए
YouTube Video Monetize करके पैसा कमाए
जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सबस्क्राइबर्स और 4000 घंटा वाच टाइम हो जाएगा तो आप अपने यूट्यूब चैनल को monetize करके Ads दिखाकर पैसा कमा सकते है।
Affiliate Marketing के जरिए यूट्यूब से पैसा कमाए
यूट्यूब चैनल ग्रोव होने के बाद अपने चैनल पर अफिलीएट लिंक को भी डालने से पैसे कमाए जाते है। यूट्यूब से बिना monetization के पैसे कमाने का सबसे उचित जरिया है।अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको अफिलीएट प्रोडक्टस को अपने चैनल के थ्रू बेचना पड़ता है।
Digital Marketing के जरिए यूट्यूब से पैसा कमाए
आज के समय में हर इंडस्ट्री डिजिटल होता जा रहा है। अगर आप किसी प्रोडक्ट को ऑफलाइन में बेच रहे है तो उसको ऑनलाइन यूट्यूब के जरिए बेच सकते है। उस प्रोडक्ट को डिजिटल मार्केटिंग के थ्रू और ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में सेल कर सकते है
Sponsorship के जरिए यूट्यूब से पैसा कमाए
यूट्यूब चैनल पर सबस्क्राइबर्स ज्यादा होने के बाद कंपनियां आपको स्पान्सर्शिप देने लगेंगी। अगर आपके Youtube चैनल पर 1 लाख से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हो जाते है तो स्पॉन्सरशिप मिलने लगता है।
अपने सबस्क्राइबर्स को ब्लॉग पर भेजकर पैसा कमाए
अगर आपने यूट्यूब चैनल के अलावा ब्लॉग भी बनाया है तो अपने ब्लॉग का नाम विडिओ में मेन्शन कीजिए लोग नाम को सुनकर ही गूगल पर सर्च करेंगे। इससे ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ेगा। ब्लॉग पर भी अड़सेंस कर जरिए मनिटाइज़ करके पैसा कमा सकते है।
Youtube Superchat से पैसा कमाए
Youtube superchat 10000 सबस्क्राइबर्स के बाद खुद पर खुद ऑन हो जाता है। जब भी कोई यूट्यूब चैनल वाला यूट्यूब पर अपने चैनल से लाइव आता है तब यूट्यूब superchat का ऑप्शन दिया जाता है। इसमें 50 रुपये, 100 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक पैसा व्यूअर superchat के जरिए चैनल को भेज सकता है।
Youtube चैनल जॉइन से पैसा कमाए
जब आपका चैनल बड़ा हो जाता है और व्यूअर भी जाते हो जाते है तब आप यूट्यूब चैनल जॉइन का function को ऑन कर सकते है। अगर कोई व्यूअर आपका यूट्यूब चैनल जॉइन करना चाहता है तो उसे Monthly में कुछ पैसा देकर जॉइन कर सकता है। इसके लिए आपके विडिओ युनीक होने चाहिए।
यूट्यूब पर खुद के प्रोडक्टस को सेल कर सकते है
Youtube Merchandise का ऑप्शन होता है। जिसमें कोई भी कंटेन्ट क्रीऐटर अपना खुद का शॉप ओपन कर सकता है। कई क्रीऐटरस ऐसे है जो टी शर्ट, मास्क, कप प्लेट, ट्राउज़र जैसे स्टोर को ओपन किये है। इससे भी सेल होता है और कमाई भी होता है।