बैंक में खाता कैसे खोले? बैंक में खाता खोलने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते है? खाता कितने प्रकार का होता है?

किसी भी बैंक में तीन प्रकार से खाता खोला जा सकता है।  1 - बचत खाता  2 - चालू खाता  3 - ऋण खाता

अगर आप ऑफलाइन खाता खुलवाना चाहते है तो आपको नजदीकी बैंक पर जाना पड़ेगा  और यदि आप ऑनलाइन खाता खुलवाना चाहते है तो आपको कंप्युटर या अपने मोबाईल से घर बैठे खाता खोल सकते है।

सबसे अच्छा तरीका किसी भी बैंक के शाखा पर जाकर खाता खुलवाना अच्छा रहता है। खाता ओपन करवाने के लिए इन जरूरी डॉक्युमेंट्स कि जरूरत पड़ती है।

ज़्यादातर लोग बचत खाता खुलवाने जाते है पर ये डॉक्युमेंट्स सभी प्रकार के खाते के लिए लगता है।  1- आधार कार्ड  2- पैन कार्ड  3- चार पासपोर्ट के आकार का फोटो साथ ही बचत बैंक में खाता खोलने के लिए मिनिम्म 1000 रुपये खाते में जमा करना पड़ता है। 

अपने नजदीकी बैंक में जाए वहाँ पर बचत खाता खुलवाने वाला फॉर्म ले यह फॉर्म बिल्कुल निशुल्क होता है। इसी फॉर्म को भरकर बैंक में जमा करना होता है। 

फॉर्म में अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के जैसे पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ , पेरेंट्स का नाम और अपना वर्तमान पता जहां आपका निवास स्थान हो सही सही भर देना है।  साथ ही अपना मोबाईल नंबर भी 

इसके बाद जहां भी साइन करना है वहाँ साइन कर दे नहीं जानते तो बैंक कर्मचारी से जानकारी ले-ले। इसके बाद अपने फोटो को चिपका दे

अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड का एक-एक फोटो कॉपी करके उस पर साइन कर दे ठीक उसी तरह जैसे फॉर्म पर किया है। फॉर्म के पीछे लगा कर बैंक में जमा कर दे साथ ही 1000 रुपया दे दे

बैंक से आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर अकाउंट खुलने का मैसेज आ जाएगा तब बैंक में जाकर अपना पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड ले ले  बस आपका अकाउंट गया