UNI card क्या है? | UNI card का लाभ कैसे उठाए? | UNI card को online apply कैसे करे?
UNI Pay 1/3rd card:- नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम यूनी पे कार्ड के बारे में जानने वाले है। uni card पर चार्ज लगता है या बिल्कुल फ्री है। इसका लाभ लेकर कैसे पैसे को भरना है कितना समय लगता है। तो सबसे पहले हम जान लेते है आखिर UNI कार्ड क्या है
Table of Contents
UNI Card क्या है? What is UNI Credit Card in Hindi?
UNI Pay 1/3rd card एक प्रकार का एटीएम और पेमेंट कार्ड है जिसका उपयोग क्रेडिट कार्ड के तरह ही होता है।जब कोइ उपभोगता शॉपिंग करते वक्त uni card के द्वारा पेमेंट करता है तब यह कार्ड उस अमाउन्ट को तीन बराबर भागों में तीन महीने के अंतराल में बाँट देता है।
जैसे ही उपयोगकर्ता बिना किसी चार्ज के UNI card का अमाउन्ट आसान किश्तों में भर देता है। पूरा अमाउन्ट पे करने पर UNI कार्ड के तरफ से अतिरिक्त 1% का कैशबैक प्राप्त होता है।
जैसे की क्रेडिट कार्ड का उपयोग होता है। ठीक वैसे ही यूनी पे कार्ड का उपयोग होता है। अगर आपके खाते में पैसा नहीं है और आप चाहते है खरीदारी करना तो uni कार्ड के द्वारा उस सामान का पेमेंट कर सकते है फिर बाद में पैसे को uni card को किश्तों में लौटा सकते है।
उदाहरण के तौर पर मेरे पास UNI pay 1/3rd card है, मैं अगर 30000 हजार रुपये का खरीदारी करके Uni पे से पेमेंट करता हूँ तो Uni पे उसको 30000 रुपये को तीन बराबर भागों मे बाँट देता है तब मुझे 10000 रुपये एक महीने में चुकाने होते है। कुल 3 महीने के अंदर 30 हजार रुपये चुकाने होते है।
यह बिल्कुल फ्री होता है इस पर कोइ चार्ज नहीं देने पड़ते है। साथ ही 1% का कैश बैक प्राप्त होता है यानि कि मुझे 300 रुपये का कैशबैक मिला।
यह भी पढे:- Freo Pay से लोन कैसे ले?
Uni Credit Card Features and Benefits

Uni card पर कई तरह के बेनेफिट हमें देखने को मिलता है
- Uni क्रेडिट कार्ड को online apply करने का कोइ चार्ज नहीं है। 0 रुपये में इस कार्ड को अपने घर मांगा सकते है।
- Uni क्रेडिट कार्ड पर कोई annual और maintenance charge नहीं लगता है यह भी बिल्कुल फ्री है।
- समय से पूरा भुगतान करने पर 1 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलता है।
- इस कार्ड से पूरे भारत में कहीं भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
- इसके एंड्रॉयड एप के मदद से barcode के द्वारा भी स्कैन करके पेमेंट कर सकते है।
- कोइ भी hidden चार्ज नहीं लगता है।
- भारत के 99.9 प्रतिशत दुकानदार इस कार्ड को एक्सेप्ट करते है।
- कम से कम दस्तावेज पर अप्रूवल मिलता है।
- कोइ फिज़िकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है।
- आपके cibil score के मदद से आपको अप्रूवल दिया जाता है।
यह भी पढे:- Axis Ace क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाइ करे?
Uni Card Eligibility in Hindi
- भारतीय होना चाहिए
- उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए
- ऐसे एरिया में रहते हो जहां पर UNI card का वर्तमान समय में सर्विस चालू हो क्योंकि अभी सभी पिनकोड पर ये अवैलबल नहीं है।
UNI Credit Card Document Required in Hindi
- Pan Card
- Aadhaar Card (Mobile Number linked)
UNI Pay Credit Card Online Apply in Hindi
- Uni pay क्रेडिट कार्ड को अप्लाइ करने के लिए सबसे पहले आपको Google Playstore या Apple Store से UNI Card एप को डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद अपना Pan Card नंबर, डेट ऑफ बर्थ, नाम जैसे पैन कार्ड पर है ठीक वैसे ही भर देना है।
- अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक करके मेल या फीमैल का ऑप्शन चूज़ कर लेना है।
- इसके बाद शादी शुदा या शादीशुदा नहीं है ये सिलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद अपने Occupation के बारे में बताना है Employed या Self-Employed है।
- इसके बाद आपकी एलिजबिलिटी चेक हो करके आ जाएगी यहाँ पर आप देख सकते है कितने रुपये आपको कार्ड के जरिए उपयोग करने के लिए दिए जाएंगे।
- आगे कार्ड को अप्लाइ करने के लिए 3 स्टेप्स दिए जाते है।
- सबसे पहले आधार EKYC करने के लिए आपका आधार कार्ड मोबाईल नंबर से जुड़ा होना चाहिए
- अगर जुड़ा है तो अपना आधार नंबर और captcha कोड भर देना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
- अगर रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक 6 अंकों का OTP भेजा जाता है इसको भर देना है।
- अपने आधार डाटा को सिक्युर रखने के लिए कोइ भी 4 अंकों का पासवर्ड डाल देना है फिर नेक्स्ट करना है
- आधार से वेरीफिकेशन होने के बाद आपको सेल्फ़ी लेकर भेजना होता है। अब आप अपना एक फोटो लेकर भेज दीजिए
- अब आपको अपने कार्ड को डेलीवेरी कराने के लिए अपना अड्रेस भरना होता है जहां भी कार्ड मंगाना चाहते है।
- इसके बाद congratulation का मैसेज आता है कार्ड आपका वेरफाइ करने के लिए वेरफाइ OTP पर क्लिक कर देना है। OTP के साथ आपका कार्ड बन जाता है।
- 1 सप्ताह के अंदर आपका कार्ड ापके पते पर डिलिवर कर दिया जाता है।
UNI Credit Card Customer Care number
UNI Credit Card Customer Care number – 080 68216821