Slice Credit Card Online Apply Hindi | Slice Card Benefits

Slice Credit Card: Slice Card एक प्रकार का Credit Card है, जो कि बिना किसी Joining fee और Annual fee के आपको क्रेडिट कार्ड देता है। यह बंगलोर की कम्पनी है। Slice Card को लेने के लिए Online Apply करना पड़ता है, फिर आपको 48 घंटे के अंदर क्रेडिट कार्ड आपके घर भिजवा दिया जाता है। इस कार्ड का लाभ लेने के लिए मोबाईल मे Slice Credit Card के Application को डाउनलोड करना पड़ता है। फिर यही से ही Online Apply किया जाता है।

स्लाइस क्रेडिट कार्ड लेने के फायदे – Slice Card Benefits

स्लाइस क्रेडिट कार्ड लेने की बहुत सारे फायदे है-

  • आपको Instant Loan मिल जाता है कुछ ही मिनट मे
  • Slice Credit Card पर 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख तक का लोन मिलता है
  • हर एक Transaction पर 2 प्रतिशत का Cashback मिल जाता है
  • स्लाइस कार्ड का बेनेफिट यह है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन इस्तेमाल कर सकते है
  • इनके कई ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से TieUp है जहां आप नो कोस्ट EMI पर शॉपिंग करके लाभ ले सकते है
  • Slice Card पर लोन लेकर आप पैसों को ईज़ली किसी भी बैंक मे ट्रांसफर कर सकते है
  • समय से Repayment पर Rewards भी मिलता है
  • Card बिल को Split कर सकते है 3 महीने के अंदर वो भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के
  • इसके अलावा स्लाइस कार्ड पर कोई बुकिंग फी, ऐन्यूअल फी, जॉइनिंग फी नहीं है
  • स्लाइस कार्ड से जो भी Transaction करते है उसको आसानी से Passbook के जरिए देख सकते है।

Slice Card लेने के लिए Eligibility

  • कार्ड लेने के लिए उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए
  • कार्ड लेने के लिए कोई अंतिम उम्र नहीं है
  • Cibil Score 700 से ज्यादा होना चाहिए

Slice Card Document Required

  • Aadhar Card with Registered Mobile Number
  • Pan Card

Slice Card Online Apply Fully Process Step-by-Step

  • सबसे पहले Playstore या App Store से Slice Pay Card को डाउनलोड कर लेना है
  • डाउनलोड करने के बाद अपने गूगल अकाउंट से साइन अप कर लेना है
  • इसके बाद अपना मोबाईल नंबर डालना इस मोबाईल नंबर पर एक 4 अंक का OTP आएगा
  • इस OTP को डालकर वेरफाइ करना है
  • इसके बाद अपना पहला नाम और दूसरा नाम डालकर कन्टिन्यू पर क्लिक करेंगे
  • आप Student, Salaried या Freelancer जो भी है, टिक करके कन्टिन्यू करेंगे
  • किस सिटी मे वर्क करते है या पढ़ते है ये चुन लेंगे
  • आप कौन सा कार्य करते है उससे महीने का इंकम कितना होता है ये सभी डाल देंगे
  • Refrence के लिए आप किसी अपने दोस्त का नाम और मोबाईल नंबर डालेंगे
  • अपनी Highest Qualification चूज़ करेंगे, किस तरह के अड्रेस पर रहते है ये भी डालेंगे
  • इसके बाद अपना Gender, Mother Name, Pan Card, Pin Code और अपना पूरा पता भरेंगे
  • नेक्स्ट के बाद अपने आधार कार्ड के नंबर को डालेंगे फिर OTP डालेंगे फिर एक कोई भी 4 अंक का पिन डालेंगे
  • अब आप सबमिट कर देंगे, आपका आधार कार्ड वेरफाइ हो जाएगा
  • इसके बाद अपनी सेल्फ़ी डालेंगे, अब नेक्स्ट के बाद टर्म्स और कन्डिशन को देखकर नीचे अग्री करेंगे
  • इसके बाद अपना Signature करेंगे, फिर नेक्स्ट कर देना है
  • अब आपका Eligibility चेक किया जा रहा है आपको सबमिट कर देना है और 48 घंटे तक वेट करना है

अप्रूवल मिलते ही आपके पास अमाउन्ट शो होने लगेगा, ये अमाउन्ट आपके Eligibility को देख कर दिया गया है। अब 14 से 15 दिन के भीतर ही पोस्ट के द्वारा आपके घर Slice का Credit Card डिलिवर कर दिया जाएगा।

दूसरे ऑप्शन मे ऑफर्स को चेक कर सकते है और तीसरे ऑप्शन मे अपने passbook को देख सकते है कि कहा-कहा अपने कितने पैसे खर्च किए है और कितना cashback मिला है।

सेटिंग मे जाकर कार्ड की सेटिंग कर सकते है जहां पिन सेटिंग लॉक सेटिंग देखने को मिल जाता है। साथ ही वही वर्चुअल कार्ड भी देखने को मिल जाता है।

Online खरीदारी करने के लिए जैसे आप अपना कार्ड इस्तेमाल करते है ठीक वैसे ही इस कार्ड को भी इस्तेमाल करना है।

Slice Credit Card Customer Care Number

Slice Credit Card Mobile Number :- +91-8047096430

Slice Credit Card Email-Id :- [email protected]

Slice Credit Card Address (Registered office)

GaragePreneurs Internet Pvt Ltd
747, Pooja Building,80ft Road, 4th Block,Koramangala Bangalore – 560034CIN U72900KA2015PTC080871

Leave a Comment