SBI से बिजनेस लोन कैसे मिलेगा | SBI Business Loan in Hindi
SBI Business Loan in Hindi : SBI यानि कि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जो कि भारत की सबसे बड़ी सरकारी सेक्टर की बैंक है। एसबीआई बैंक तरह तरह के अपने ग्राहकों को लोन देती है, इसी मे आता है एसबीआई का बिजनेस लोन।
दोस्तों अगर आप किसी प्रकार का बिजनेस खोलना चाहते है, उसके लिए लोन ली सकते है। इसके अलावा दोस्तों अगर अपने अपना बिजनेस खोल लिया है उसको बढ़ाना चाहते है और पैसे नहीं है कि अपने दुकान मे इन्वेस्ट करे उसके लिए भी एसबीआई से बिजनेस लोन आसानी से ले सकते है। इस पोस्ट मे मैं आपको सारी जानकारी देने वाला हूँ जिससे आपको लोन लेने मे कोई दिक्कत नहीं होगी।
Table of Contents
एसबीआई बिजनेस लोन के लिए पात्रता – SBI Business Loan Eligibility
- सबसे पहले तो भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आपकी आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य होना चाहिए
- आपके पास बिजनेस करने का 2 वर्षों का अनुभव होना चाहिए
- आपकी बिजनेस मे बिजनेस के आधार पर सालाना टर्न ओवर होना चाहिए
- अपने व्यापार का न्यूनतम 1 वर्ष का ITR होना चाहिए
- डीफाल्टर नहीं होना चाहिए मतलब कि अपने पहले किसी बैंक से लोन लेकर समय से पहले लोन को भर नहीं है तो आपको बैंक के द्वारा डीफाल्टर घोषित कर दिया जाता है।
- आपका Cibil Score 750 से अधिक होना चाहिए।
एसबीआई बिजनेस लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज – SBI Business Loan Documents Required
एसबीआई मे कई तरह के बिजनेस लोन दिए जाते है सबके आधार पर दस्तावेज दिए जाते है। दस्तावेज से बैंक आपके व्यापार को वेरीफाई करता है। इसके साथ आपके नागरिक होने की पुष्टि करता है।
एसबीआई बिजनेस लोन लेने के लिए निम्न दस्तावेज लगते है……..
- आईडी प्रूफ : पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड
- अड्रेस प्रूफ : आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड
- पिछले 1 साल का बैंक स्टेट्मेन्ट
- 1 साल का ITR
- बिजनेस प्रकार व व्यापार का प्लान
- पासपोर्ट के आकार का फोटो
- बिजनेस का सेल टैक्स, इंकम टैक्स
SBI Business Loan Fee and Charges
- Interest rate:- 11.20%
- Processing Fee:- 2% to 3%
- Tenure:- 12 month to 48 month
- EMI per Lakh:- ₹ 2,594
- Loan Amount:- 5 lakh to 100 crore
- Early Foreclosure, Charges:- Allowed after 6 EMI’s, 3%
एसबीआई बिजनेस लोन अप्लाइ करने का तरीका – SBI Business Loan Online Apply Process
- सबसे पहले एसबीआई के ऑफ़िशियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- इसके बाद बिजनेस लोन के विकल्प को चुनकर अप्लाइ पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अपने व्यापार के बारे मे पूरी जानकारी भरना है जैसे टर्न ओवर, बिजनेस प्रॉपर्टी, ITR
- इसके बाद सभी दस्तावेज अपलोड कर देना है।
- इसके बाद एसबीआई के एजेंट्स आपके दस्तावेज को जांच करेंगे अगर आप लोन लेने के योग्य हुए तो आपके पास काल करेंगे, और नजदीकी एसबीआई शाखा मे मिलने के लिए कहेंगे।
- वहाँ आपको अपना वेरीफिकेशन कराना है और लोन आपके खाते मे जमा कर दिया जाएगा।
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट मे हमने एसबीआई से बिजनेस लोन के बारे मे जाना। और साथ – साथ यह भी जाना कि कितना ब्याज, कितना समय और क्या दस्तावेज लगेगा। एसबीआई का बिजनेस लोन व्यापार को आग बढ़ाने के लिए लिया जाता है। 50,000 रुपये से 100 करोड़ रुपये लोन लेने वाले को दिया जाता है।