PhonePe से लोन कैसे ले? [2022 में] नया तरीका

2022 Phonepe se loan kaise le | Phonepe se loan kaise lete hai | PhonePe se Loan kaise milta hai

PhonePe Loan :- दोस्तों, Phone Pe भी Loan देने वाला एप है। फोन पे भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला पेमेंट Application है। इसके द्वारा UPI पेमेंट, बैंक पेमेंट, मनी ट्रैन्स्फर, बैंक बैलेन्स चेक किया जाता है। Phonepe को भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोग ऑनलाइन पैसे के लेन-देन के लिए अधिकतर उपयोग करते है।

क्या हो आपको इस भरोसेमंद एप से लोन मिलने लगे? कई जरूरी समान को खरीद सकते है और जब पैसा हो तब लोन को चुका दे।

Phone Pe से लोन लेने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा?

देखिए खुद ‘फोन-पे’ खुद लोन नहीं देता है। यह एक जरिया है लोन लेने का। लोन Flipkart एप के द्वारा मिलता है। और लोन किस तरह का मिलता है, तो लोन पैसे के रूप मे नहीं मिलता है। यह अलग तरह का लोन है।

जैसे की आपके पास फोन-पे और फ्लिपकार्ट एप दोनों है, तो Flipkart मे एक ऑप्शन दिया गया है, जिस पर जाकर आप Flipkart से आप समान खरीद सकते है, और उसका पेमेंट आपको बाद मे करना है या किश्त के रूप में महीने में चुकाना है। फोन-पे के जरिए भी बिल, रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड बिल, ईएमआई आदि तरीकों मे खर्च कर सकते है।

PhonePe से Loan कैसे ले? Phonepe loan kaise milta hain

सबसे पहले आपको PhonePe एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा इसके अपना मोबाईल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है। इसके बाद Flipkart एप को डाउनलोड कर लेना है अब जिस नंबर से अपने PhonePe का अकाउंट बनाया है ठीक उसी नंबर से Flipkart पर भी अकाउंट बना लेना है अकाउंट बनाने के बाद Flipkart मे एक ऑप्शन दिया गया है उस ऑप्शन का नाम Flipkart Pay Later है इसी को Activate कर देना है।

PhonePe पर कितना Loan मिलता है और कितने दिनों के लिए?

आपके जानकारी के लिए बता दूँ Flipkart और PhonePe का साझेदारी के द्वारा ये लोन 1000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक मिलता है। अगर आप लोन को 45 दिनों के अंदर ही चुका देते है तो इसके लिए आपको मुफ़्त ब्याज मिलता है मतलब इसके लिए आपको ब्याज भरने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही अगर आप समय को बढ़ाना चाहते है तब ब्याज लगता है और अधिकतम 6 महीने के अंदर पैसों को भरना पड़ता है।

PhonePe से लोन लेने के लिए योग्यता- PhonePe Loan Eligibility

फोन-पे से लोन लोन के लिए योग्यता इस प्रकार है –

  • सबसे पहले तो आप भारतीय हो
  • आपकी उम्र 18 साल से 59 के मध्य होना चाहिए
  • आपके पास कमाई करने का साधन होना चाहिए सरकारी नौकरी करते है तो सालाना कमाई 2 लाख 20 हजार के ऊपर होना चाहिए और प्राइवेट कमाते है तब सालाना कमाई 2.5 लाख से ऊपर होना चाहिए।
  • आपका Cibil Score 600+ होना चाहिए

PhonePe से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

PhonePe Loan Process: PhonePe Se Online Loan Lene Ke Tarike

  • सबसे पहले PhonePe एप को PlayStore पर जाकर डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद इसमे अपना मोबाईल नंबर डालकर Registration कर लेना है।
  • फिर आधार और पैन कार्ड के मदद से KYC को कम्प्लीट कर लेना है।
  • जैसे ही KYC कम्प्लीट हो जाएगा PhonePe मे आपका अकाउंट Activate हो जाएगा
  • अब फिर से PlayStore पर जाकर Flipkart एप को डाउनलोड कर लेना है।
  • उसी मोबाईल नंबर से Flipkart मे अकाउंट बना लेना है
  • Flipkart मे अकाउंट बनाने के बाद Flipkart Pay Later वाले ऑप्शन को Activate कर लेना है
  • अब लोन लेने के लिए जो भी दस्तावेज लगते है उनको भर लेना है
  • PhonePe के My Money वाले ऑप्शन मे आकर जीतने भी लोन को अप्रूवल किया गया है उतने लोन को PhonePe के वॉलेट मे ले लेना है।
  • अब इस पैसे को किसी भी कार्य मे खर्च कीजिए। तो हैं न मजेदार तरीका PhonePe se online loan lene ka

PhonePe Loan Repayment: फोन पे से लोन लेने के बाद रीपेमेंट कैसे करे?

लिए गए लोन को भरने के लिए,

  1. Phone Pe के एप में फिर से आ जाना है।
  2. यहाँ पर Financial Service वाले ऑप्शन में जाकर
  3. लोन रीपेमेंट वाले ऑप्शन में चले जाना है।
  4. फिर loan account number को डालकर कन्फर्म पर क्लिक कर देना है।
  5. जितना भी लोन पेमेंट करना है खुद PhonePe उसको फेच कर लेता है।
  6. अब फेच किये गए पेमेंट को पेमेंट के ऑप्शन से पेमेंट कर देना है।
  7. इस तरह आप फोन पे के मदद से लोन रीपेमेंट कर सकते है।

PhonePe से लोन लेने के फायदे

  • PhonePe और Flipkart एक भरोसेमंद एप है
  • लोन लेने का सारा काम ऑनलाइन ही सम्पन्न होता है
  • 45 दिनों के भीतर लोन को भरने पर कोई ब्याज नहीं लगता है
  • पूरे भारत मे लोन को दिया जाता है
  • लोन लेने के लिए सिर्फ 2 तरह के दस्तावेज लगते है
  • तुरंत लोन पास हो जाता है और तुरंत खाते मे पैसा ट्रांसफर हो जाता है
निष्कर्ष

इस पोस्ट मे हमने जाना की PhonePe से Loan कैसे लेते है और क्या तरीका है लोन लेने का? इस पोस्ट मे सभी चीजों को कवर किया गया है। इसके लिए पोस्ट को पूरा पढे तभी जाकर आप लोन के तरीकों के बारे मे जान पाएंगे।

Leave a Comment