बैंक ऑफ बड़ौदा का New ATM Card online apply kaise kare आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे। अगर आपका खाता a/c bank of baroda मे है और आपको New ATM debit card के लिए आवेदन करना है तो परेशानी की कोई बात नहीं क्योंकि आपको अपने बैंक के न चक्कर लगाना पड़ेगा या न किसी फॉर्म को भरना पड़ेगा और बैंक मे देना पड़ेगा।
Bank of baroda का New ATM card के लिए अप्लाइ आप घर बैठे कर सकते है वो भी अपने फोन से इसके साथ New ATM डेबिट कार्ड जो आएगा वो जल्दी ही आ जाएगा उसके लिए महीनों इंतेजार भी नहीं करना पड़ेगा।
Table of Contents
Bank of baroda ka new ATM debit card online apply kaise kare इसके लिए आपको कुछ जरूरी शर्तों को मानना पड़ेगा ।
- सबसे पहला की आपके बैंक आपके मोबाईल नंबर से रजिस्टर्ड होना चाहिए
- दूसरा उस नंबर से नेट बैंकिंग चलता हो
- नेट बैंकिंग चलाने के लिए आपके फोन मे बैंक ऑफ बड़ौदा का M-connect mobile app इंस्टाल होना जरूरी है।
- इसके बाद ही आपक बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीम कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते है वो भी घर बैठे।
Bank of baroda new ATM card onilne apply
- सबसे पहले Google Playstore मे जाकर BOB M-Connect एप को डाउनलोड कर लेना है
- इसमें अपने बैंक रजिस्टर मोबाईल नंबर से लॉगिन करना है
- एप मे सबसे नीचे Card Service पर आ जाना है
- Debit card request पर क्लिक करके अपने अकाउंट नंबर को चुनना है
- इसके बाद कार्ड टाइप को चुनना है यहाँ आपको तीन तरह के कार्ड मिलेंगे किसी मे 2 तरह के भी कार्ड हो सकते है
- अपने इच्छा अनुसार कार्ड का चयन करे जैसे ही आप कार्ड को चयन करेंगे आपके सामने आपके बैंक मे जो भी अड्रेस दिया गया होगा वो खुलकर सामने आ जाएगा
- इस अड्रेस को आपको यहाँ कोई edit करने का सुविधा नहीं दिया जाता है
- यदि आपका अड्रेस चेंज हो गया है तो आपको बैंक से कान्टैक्ट करना पड़ेगा
- अड्रेस सही होने पर proceed पर क्लिक करे
- यहाँ आपको अपना 4 अंकों का मोबाईल पिन mpin डालना होगा
- जैसे ही डालकर ओके करेंगे कार्ड issue कर दिया जाएगा।
bank of baroda ke atm card ko offline kaise apply kare
- इसके लिए आपको अपना passbook, आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर बैंक जाना है
- वहाँ बैंक मे फॉर्म मिलेगा उसको सबमिट कर दीजिए
- और बैंक मे जमा कर दीजिए
- बैंक आपका डेबिट कार्ड अप्लाइ कर देगा
- महीने दिन के अन्दर आपका डेबिट कार्ड पोस्ट के द्वारा आपके घर आ जाएगा
चलिए उन तीन तरह के कार्ड के बारे मे जान लेते है – Type of bob saving atm card and with information
1. Master Card Classic

- बैंक ऑफ बड़ौदा के मास्टर कार्ड क्लासिक की मदद से आप 25000 रुपये प्रति दिन निकाल सकते है
- भारत के अन्दर आप 50,000 रुपये तक की खरीदारी करके, एक साथ इस कार्ड से पेमेंट कर सकते है POS/ e-commerce व्यापारियों के साथ
2. BOB Platinum Debit Card

- इस कार्ड की मदद से एटीम से रोजाना 50,000 रुपये की नगद निकासी कर सकते है
- POS से बिना पिन के 5000 रुपये का नगद निकासी किया जा सकता है
- इस कार्ड पर आपको 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है
- कार्ड को भारत मे उपयोग कर सकते है इसके साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पैसे का लें दें कर सकते है
- इस कार्ड की मदद से भारत के अन्दर एयरपोर्ट लाउन्ज का प्रयोग फ्री मे कर सकते है।
3. Rupay classic Card

- इस bob के rupay ATM कार्ड को सिर्फ भारत के अन्दर उपयोग मे ला सकते है
- डेबिट कार्ड के सुरक्षा के लिए PIN दिया गया है
- POS के माध्यम से डेबिट कार्ड के पिन का उपयोग करके पैसा निकाल सकते है
- ATM से मात्र एक दिन 25,000 रुपये निकाल सकते है
- 50,000 रुपये की प्रतिदिन खरीदारी कर सकते है
तो ये था बैंक ऑफ बड़ौदा के 3 ATM कार्ड के बारे मे जानकारी जो सिर्फ saving account के साथ आता है और इसको आप अपने मोबाईल M-connect एप से घर बैठे मंगा सकते है।
अगर आपको पोस्ट से संबंधित किसी जानकारी को जानना है कान्टैक्ट कर सकते है और ज्यादा ऐसे ही जानकारी पाने के लिए newsletter को सबस्क्राइब करे।