nsdl payment bank minimum balance | nsdl jiffy zero balance account charges | nsdl payment | bank customer care number | nsdl payment bank debit card | nsdl payment bank zero balance account | nsdl payment bank login | nsdl payment bank | nsdl payment bank charges
NSDL मे ज़ीरो बैलन्स सैविंग अकाउंट खोलकर आप अपना अकाउंट नॉर्मल बैंक मे खोल सकते है वो भी बिल्कुल फ्री मे। इसके बड़े फायदे है सभी तरह के ऑनलाइन ट्रैन्सैक्शन कर सकते है। ऑनलाइन रिचार्ज, बिल पेमेंट, बैंक मे पैसा ट्रांसफर, UPI से पैसा ट्रांसफर, खाते मे पैसा चेक कर सकते है और साथ ही आपको ATM card भी मिल जाता है।
Table of Contents
NSDL Jiffy Payment Bank मे अकाउंट खोलने के फायदे – JIFFY ADVANTAGE SAVINGS ACCOUNT
- बिना फूल KYC के एक दिन 95000 रुपये खाते मे रख सकते है।
- वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है।
- हर महीने 30,000 रुपये खाते से लें देन कर सकते है बिना फूल kyc के
- RTGS, NEFT, IMPS तीनों तरह से पैसा भेजने पर कोई चार्ज नहीं कटता है।
- NSDL पेमेंट बैंक मे खाता खोलना बिल्कुल ऑनलाइन है और 2 मीन मे खाता खुल जाता है।
- अगर खाते मे 0 रुपये हो तो उसका कोई चार्ज नहीं कटता है।
- फूल KYC के बाद अगर खाते मे सालाना का 1 लाख रखते है तो 2.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा
- फूल KYC के बाद अगर खाते मे सालाना का 1 लाख से 2 लाख के मध्य रखते है तो 5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।
- इस बैंक मे अकाउंट खोलने पर यही से डायरेक्ट म्यूचूअल फंड मे पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
NSDL बैंक मे अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड (मोबाईल नंबर से लिंक्ड होना चाहिए)
- पैन कार्ड
NSDL Payment Bank मे अपना ज़ीरो बैलन्स अकाउंट कैसे खोले?
NSDL बैंक मे अपना अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड मोबाईल नंबर के साथ लिंक होना चाहिए और साथ ही पैन कार्ड होना चाहिए। मैं एक रेफ़रेल लिंक दे रहा हूँ अगर आप इस लिंक के जरए डाउनलोड करते है तो आपको 100 रुपये कैशबैक मिलेगा। और ऐमज़ान से खरीदारी करने पर कैशबैक मिलता है। बिल पेमेंट और रिचार्ज करने पर भी कैशबैक मिलता है।
- सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके NSDL Jiffy Payment App को डाउनलोड करेंगे।
- इसके बाद अपना मोबाईल नंबर डालेंगे जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है उसपर OTP आएगा।
- OTP वेरफाइ होने के बाद अपना नाम, ईमेल-आइडी और पिनकोड भरेंगे इसके बाद नीचे टिक करके सबमिट कर देंगे।
- अब 6 अंकों का MPIN डालना है ये MPIN आपकी एप का पासवर्ड है जो की आपको हमेशा याद रखना है।
- इसके बाद पैन कार्ड नंबर भरना है जैसे ही PAN कार्ड का नंबर बहर्ते है और नेक्स्ट करते है
- OTP बेस्ड EKYC माँगता है आपको Proceed पर क्लिक कर देना है।
- फिर टर्म्स और कंडिशन्स को एक्सेप्ट करके Proceed कर देना है
- अब अपना आधार नंबर भरना है फिर से टर्म्स और कंडिशन्स को एक्सेप्ट करना है
- अब पूरा अपका डीटेल आधार कार्ड के द्वारा ले लिया जाता है आपको यहाँ कुछ भी भरने की जरूरत नहीं है।
- फिर नेक्स्ट कर देना है इसके बाद अपने माता-पिता का नाम भरना है, आप क्या करते है, आपकी इंकम कितनी है ये सारी छीजे भरकर आगे बढ़ा देना है।
- अगर आप अपना नॉमिनी देना चाहते है तो उसको भर सकते है नहीं तो स्किप कर देना है। नॉमिनी मे जिसका भी नाम डालेंगे उसका जन्म की तारीख, आपसे उसका रिश्ता क्या है। अगर उसका पता और अपका पता दोनों एक है तो सैम वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- डेबिट कार्ड को अपने तरीके से चुन लेना है और नेक्स्ट कर देना है फिर से एक OTP आएगा इसको भर कर सबमिट कर देना है।
- अब आपण अकाउंट NSDL Payment बैंक मे खुल चुका है।
NSDL Payment Bank दो तरह का डिजिटल डेबिट कार्ड देता है कौन सा चुने
अगर आप ATM कार्ड को वर्चुअल रखते है उसे फिज़िकल नहीं मंगाते है तो इसका कोई चार्ज नहीं लगता है। नाही इशू करने का और ना ही कोई सालाना फी के तौर पर।
1- Platinum Debit Card (Rupay)
2- Classic Debit Card (Visa)
1- Platinum Debit Card (Rupay) – इस डेबिट कार्ड मे आपको Accidental Issurance मिलता है और साथ ही डेली ATM से पैसा निकालने का लगभग 20000 तक मिल जाता है। इसको मंगाने के लिए 300+GST = 354 रुपये के आस पास लगते है। मेट्रो शहर मे एक महीने मे कार्ड से 3 बार पैसा निकाल सकते है। और नॉन मेट्रो शहर मे एक महीने मे 5 बार पैसा निकाल सकते है।
2- Classic Debit Card (Visa) – इस डेबिट कार्ड मे आपको ऑनलाइन खरीदारी करने पर ढेरों सारे ऑफर्स मिलते है। चाहे आप किसी भी ऑनलाइन साइट से खरीदारी करे। इसमे डेली पैसा निकालने का लिमिट 20000 रुपये है परंतु कहीं खरीदारी करते है और पेमेंट करते है उसका लिमिट 50000 रुपये है। मेट्रो शहर मे एक महीने मे कार्ड से 3 बार पैसा निकाल सकते है। और नॉन मेट्रो शहर मे एक महीने मे 5 बार पैसा निकाल सकते है।
NSDL Payment Bank Customer Care No. or Helpline No.
- 022-42022100
- [email protected]
Mughe Khata kholna hai
Warkar
aap link se download karke khata khol lijiye
Good