Table of Contents
Navi App से Personal Loan कैसे ले? फोन से लोन कैसे कैसे ले? मोबाईल एप से लोन कैसे? Pan card और Aadhaar card की मदद से लोन कैसे ले? Navi app loan in Hindi
Navi app loan in Hindi: जी हाँ दोस्तों, आप घर बैठे अपने मोबाईल फोन से नवी एप्प (Navi App) की मदद से 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते है। वो भी बिना किसी बैंक का चक्कर लगाए। बस पैन कार्ड व आधार कार्ड की मदद से।
दोस्तों आजकल पैसा ना हो तो पता नहीं किसके किसके सामने हाथ फैलाने पढ़ते है. क्योंकि बिना पैसों के कोई काम होने वाला नहीं है।
पैसे की जरूरत कहाँ पड़ती है –
- जब हमे किसी कॉलेज या स्कूल मे admission लेना हो
- जब हमे मोबाईल या लैपटॉप खरीदना हो
- कोई बाइक लेना हो तब
- किसी को गिफ्ट देना हो तब
- किसी काम मे पैसा घट गए हो तब
- किसी startup को शुरू कर रहे हो तब
मतलब कोई न कोई काम रहता ही पैसों को लेकर इसीलिए आपके लिए हम आसान उपाय लाए है जिसके मदद से आप आसानी से घर बैठे फोन से लोन ले सकते हैं। इस एप का नाम है Navi Loan Application
नवी एप क्या है? What is Navi App?
नवी एप (Navi App) एक इन्स्टेन्ट पर्सोनल लोन (Instant Personal Loan) देने वाला मोबाईल एप है। नवी लोन एप के द्वारा पर्सनल लोन और होम लोन ले सकते है। इसके साथ ही नवी एप आपको हेल्थ इन्श्योरेन्स करने का ऑप्शन भी देता है। इस एप की मदद से ऑनलाइन लोन बस मोबाईल से घर बैठे तत्काल लोन मिल जाता है।
नवी एप से कितना लोन मिल सकता है? How much Loan can I get from Navi App?
नवी एप से आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन मिल सकता है। वो भी 5 मिनट के अंदर।

लोन लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए? Important eligibility parameters for Aadhaar Card Loan?
समान्यतः लोन लेने के लिये कई तरह के योग्यता (eligibility) की जरूरत पड़ती है, क्योंकि यह रिस्क का काम है। और पेमेंट के समय कोई दिक्कत नहीं आती है। परंतु नवी एप के मदद से बहुत ही कम योग्यता पर ही लोन मिल सकता है।
- भारत के नागरिक होना अनिवार्य है।
- आपकी उम्र 21 साल ले लेकर 65 साल के मध्य मे होना चाहिए।
- आपके पास सरकारी या प्राइवेट नौकरी या खुद का बिजनेस होना चाहिए जिसके सहारे आप लोन को भर सके।
- आपका क्रेडिट सीबील स्कोर (Cibile Score) 750 के ऊपर होना चाहिए।
लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है? Documents required for Aadhaar card loan with Navi App
नवी एप से लोन लेने के लिए –
- आपके पास एक रंगीन फोटो होना चाहिए।
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)
- एड्रेस प्रूफ ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, सरकारी डॉक्यूमेंट)
- जन्म प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट)
- इंकम सर्टिफिकेट (प्राइवेट, सरकारी या खुद के बिजनेस का)
- अपने बैंक का स्टैट्मन्ट 6 महीने का
- पैन कार्ड

नवी एप से लोन पर व्याज कितना देना पड़ता है? How much interest has to be paid on loan from Navi app
नवी एप से लोन लेने पर आपको 16 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक सालाना ब्याज देना पड़ता है ये आपके लोन अमाउन्ट पर निर्भर करता है। इस लोन को आपको कम से कम 3 महीने और अधिकतम 36 महीनों का समय दिया जाता है। यह भी आपके लोन अमाउन्ट पर निर्भर करता है ज्यादा लोन अमाउन्ट होगा तो ज्यादा समय मे भरना होगा। अमाउन्ट को प्रोसेस करने के लिए नवी एप 2.5 प्रतिशत का प्रोसेसिंग फी भी चार्ज करता है।
नवी एप से आधार कार्ड की मदद से पर्सनल लोन कैसे ले? How to take personal loan with the help of Aadhar card from Navi app?
नवी एप्प से लोन लेना उतना ही आसान है जितना की मैगी बनाना, इसके लिए आपको नवी एप को अपने मोबाईल के प्लेस्टोर मे जाकर डोनलों करना पड़ेगा। नवी लोन मे ऐप्लकैशन फॉर्म भरने पड़ेगा। इसके बाद आपको अपने लोन लेने के अमाउन्ट को चुनना पड़ेगा 5 लाख के अंदर ही। नवी लोन लेने के लिए आपके पास आपके रियल डॉक्यूमेंट होने चाहिए क्योंकि फॉर्म भरने के बाद नवी के कर्मचारी आपके प्रूफ को चेक करते है।
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन के playstore मे जाकर Navi loan app को इंस्टाल करना पड़ेगा।
- नवी एप आपके मोबाईल नंबर से रजिस्टर के लिए कहेगा।
- अपनी कुछ निजी जानकारियों को भरना पड़ेगा जैसे कि आपका नाम, आपका अड्रेस, आपका पहचान ऐसे ही
- जैसे ही आप लोन के लिए जानकारी देंगे आपके लोन की राशि को 5 लाख पर लिमिट लगा दिया जाएगा।
- लोन की राशि और उसको चुकाने की समय सीमा को चुनना पड़ेगा लोन के राशि को अपने जरूरत के हिसाब से चुने
- यहाँ आपको अपने दस्तावेजों को अपलोड किया जाएगा।
- लोन अप्रूव करने के लिए नवी के कर्मचारी के पास जाएगा अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा हुआ तो आपको तुरंत लोन दे दिया जाएगा।
नवी लोन एप से लोन लेने के फायदे? Benefits of loan borrow by Navi app?
- नवी एप आपको घर बैठे लोन देता है
- यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया है इससे आपका समय बचेगा और दूसरे बैंक के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे
- बहुत ही कम दस्तावेज मे लोन मिल जाता है
- ज्यादा समय मिलता है लोन चुकाने के लिए
- लोन लेने के लिए कोई सिक्युरिटी या कॉलेटरल की जरूरत नहीं पड़ती है
- जब लोन चाहिए तब मिल जाता है
- एक बार लोन लेने के बाद समय से चुकाने पर लोन लेने की राशि मे वृद्धि होती है
- बार बार लोन लेने से नवी एप से कुछ ऑफर भी दिया जाता है
Navi loan app customer care number
Navi App Customer care no. +91 8010833333
Navi App By mail contact – [email protected]
निष्कर्ष
दोस्तों, इस पोस्ट मे आपको अच्छे से नवी लोन एप (Navi app loan in Hindi) के बारे मे बताया गया है जिसके मदद से घर बैठे 5 मिनट मे आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेजों को दिखा कर 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते है। अगर कोई जानकारी चाहिए तो हमारे कान्टैक्ट फॉर्म को भरकर कान्टैक्ट कर सकते है।