mPokket App Personal Loan – mPokket से पर्सनल लोन कैसे ले?

mPokket App Personal Loan: – आज के समय मे हर काम के लिए पैसा चाहिए, पैसा नहीं है तो कोई काम नहीं होने वाला है। पैसों की ज्यादा जरूरत कॉलेज मे पढ़ने वाले स्टूडेंट्स (Students) को पड़ता है। क्योंकि मध्यम वर्ग के परिवार से आते है। कभी घर पर पैसा नहीं होता है तो कॉलेज के fee भरने के लिए पैसा समय से नहीं आ पाता है।

mPokket App के मदद से छोटा सा लोन लेकर आप अपने कॉलेज का फीस भर सकते है या दूसरे जरूरी कामों को पूरा कर सकते है और जब पैसे आए तो चुका सकते है। mPokket बहुत ही कम ब्याज पर लोन दे देता है, mPokket app students को पर्सनल लोन चुकाने के लिए भी ज्यादा समय देता है जिससे स्टूडेंट्स को कोई परेशानी नहीं होती है।

देश भर मे लाखों लोग mPokket से Personal Loan लेकर अपने जरूरी कार्यों को पूरा कर रहे है। इसके अलावा जो भी वेतन वाले लोग है उन्हे भी लोन देने लगा है। mPokket पर आसानी से बस आधार कार्ड और पैन कार्ड के मदद से अकाउंट खोल सकते है। लगातार लोन लेते रहने से गिफ्ट के रूप मे क्रेडिट भी मिलता है ये लोन चुकाने के समय काम आता है।

यह भी पढे:- Kissht एप से पर्सनल लोन कैसे ले?

mPokket App क्या है? | इससे Personal Loan कैसे लेते है?

mPokket एक मोबाईल Application है, जो भारत के कॉलेज के स्टूडेंट्स और सैलरी वाले लोगों को इन्स्टेन्ट पर्सनल लोन देता है। यह लोन Ammount 500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक होता है। 5 मिनट के अंदर आपके बैंक खाते मे भेज दिया जाता है इसके बाद आप UPI, डेबिट कार्ड और Paytm वॉलेट के through लोन को भर सकते है। लोन भरने का समय अधिकतम 90 दिनों का होता है।

mPokket एप से लोन लेने के फायदे –

  • mPokket एप आसानी से कम स्टोरेज मोबाईल मे यूज किया जा सकता है
  • mPokket को खासा स्टूडेंट्स के लिए बनाया है
  • कम ब्याज पर Personal Loan 5 मिनट के अंदर खाते मे आ जाता है।
  • लोन को भरने के लिए Tenure 60 से 90 दिन का होता है।
  • अब वेतनभोगी भी mPokket मे लोन के अप्लाइ कर सकते है
  • अपने दोस्तों के साथ शेयर करने पर 50 रुपये का रिवार्ड देता है
  • रिवार्ड का उपयोग लोन Repayment करते समय लोन का ब्याज कम हो जाता है
  • बिना किसी गारंटी के 20,000 का लोन देता है

mPokket लोन डिटेल्स

  1. mPokket loan interest rate – 1% to 6% per month
  2. mPokket loan ammount for students – 500rs to 10,000rs
  3. mPokket loan for salaried – 1000rs to 20,000rs
  4. mPokket loan tenure – 60 days to 90 days
  5. mPokket loan Processing fee – 34rs to 203rs with 18% GST

mPokket loan लेने के लिए योग्यता | mPokket Personal Loan Eligibility

  • आपकी उम्र 18 साल से कम नहीं होना चाहिए
  • आप किसी कॉलेज या इंस्टिट्यूट मे पढ़ते हो
  • आपके original आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रैस प्रूफ होना चाहिए
  • वर्तमान मे कॉलेज या इंस्टिट्यूट का आइडेंटिटी कार्ड होना अनिवार्य है
  • बैंक मे अकाउंट होना चाहिए
  • एंड्रॉयड मोबाईल होना चाहिए

mPokket से लोन लेने के लिए दस्तावेज – Documents Required for mPokket Loan

  • आइडेंटिटी प्रूफ मे (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
  • कॉलेज आइडी कार्ड
  • पैन कार्ड अनिवार्य है

mPokket से लोन लेने का तरीका

यहाँ पर लोन लेने के बारे मे पूरी जानकारी दी गई है इसके साथ एक रेफ़रेल कोड दिया गया इस रेफ़रेल कोड को mpokket मे डालकर अकाउंट बनाने से 25 रुपये का आपको बेनेफिट होगा।

Refreal Code – REF3971695

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर से mPokket Personal Loan एप को डाउनलोड कर लीजिए और इंस्टाल कर लीजिए
  2. इसके बाद Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करके मोबाईल नंबर डालिए, ओके करेंगे तो मैसेज एलाऊ का पर्मिशन लेगा यहाँ आपको allow कर देना है।
  3. इसके बाद अपना पासवर्ड डाल देना है, आपका अकाउंट create हो जाएगा परंतु लोन लेने के लिए KYC करना पड़ता है।
  4. अब अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है यहाँ सबसे पहले KYC वेरीफिकेशन करने के लिए कहेगा KYC वेरफाई करने के लिए वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस इनमे से किसी एक को डालकर Verify कर दीजिए और साथ मे डॉक्यूमेंट का फोटो अपलोड कर दीजिए
  5. पैन कार्ड भी ठीक ऐसे ही वेरफाई करना है पैन कार्ड नंबर डालकर पैन कार्ड का फ्रन्ट फोटो लेकर अपलोड कर दीजिए
  6. इसके बाद नंबर आता है सेल्फ़ी का सेल्फ़ी लेकर उसका वेरफाई कर दीजिए
  7. अब पर्सनल इनफार्मेशन मे अपना नाम, जेन्डर, DOB, Martial स्टैटस को भर देना है साथ ही डॉक्यूमेंट मे जैसे है पिता का नाम और माता का नाम डाल देना है नेक्स्ट कर देना है
  8. इसके बाद एक सेल्फ़ी विडिओ को डालना है फिर नेक्स्ट कर देना है
  9. इसके बाद स्टूडेंट इनफार्मेशन मे अपने कॉलेज से इंस्टिट्यूट से जो भी आइडेंटिटी कार्ड मिला है उसका नाम, pincode, जिस सिटी मे है, जिस राज्य मे है डाल देना है इंडेंटिटी कार्ड पर जो नंबर है उस नंबर को नीचे भर देना है।
  10. इसके बाद अपना ईमेल आइडी डालकर कर वेरफाई करना है
  11. बैंक अकाउंट से जुड़े अकाउंट नंबर, IFSC कोड, बैंक में अपना नाम आदि को डालना है
  12. इसके बाद आपका KYC पूरा हो गया अब आप कुछ देर बाद लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

mPokket Personal Loan Customer Care Number

किसी भी जरूरी जानकारी के लिए Mpokket के कस्टमर केयर के नंबर से डायरेक्ट बात कर सकते है।

mPokket Personal Loan से जुड़े जरूरी सवाल (FAQ’s)

mPokket Customer Care Number

mPokket Customer Care Number – 03366452400

mPokket एप से कितना पर्सनल लोन मिलता है?

mPokket एप से 500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक पर्सनल लोन मिलता है।

mPokket एप पर पर्सनल लोन का कितना इंटेरेस्ट लगता है?

mPokket से पर्सनल लोन लेने पर महीने का 1 प्रतिशत से 6 प्रतिशत का ब्याज लगता है।

Leave a Comment