KreditBee Loan App: अगर आपको ऑनलाइन लोन की जरूरत है और आपको ज्यादा समय चाहिए तो KreditBee लोन एप के मदद से 1,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक का लोन ले सकते है, आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाईल फोन के मदद से लोन को पास करा सकते है। इसके लिए आपको कुछ बेसिक डीटेल दस्तावेज की जरूरत पड़ती है और आसानी से लोन को पास कर दिया जाता है। इस पोस्ट मे KreditBee से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे बताया जाएगा। जिसके मदद से आप आसानी से लोन ले सकते है।
Table of Contents
KreditBee Loan App क्या है? What is KreditBee Loan App?
KreditBee लोन एप एक ऑनलाइन लोन प्रोवाइड करने वाला कंपनी है। जहां से आप पर्सनल लोन के लिए आसानी से अप्लाइ करके लोन प्राप्त कर सकते है। यह कंपनी 1,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक के लोन को देती है, लोन लेकर आप अपने जरूरत के कार्यों मे खर्च कर सकते है जैसे की आपको कोई बिल भरना है, शॉपिंग करना है, कहीं घूमने जाना है, किसी को गिफ्ट देना है, मेडिकल के लिए इस तरह से अत्यधिक कार्यों मे लगा सकते है।
Playstore से अपने मोबाईल मे डाउनलोड कर लीजिए। क्रेडिट बी के प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है और 4.1 की रेटिंग भी दिया गया है।
KreditBee से लोन लेने के फायदे – Benefit of Loan from KreditBee
- Kreditbeeकम ब्याज पर लोन देती है
- लोन को चुकाने के लिए ज्यादा समय देती है
- KreditBee आरबीआई और NBFC द्वारा प्रमाणित है।
- 15 मिनट मे लोन के लिए अप्रूवल मिल जाता है और खाते मे पैसे को ट्रांसफर कर दिया जाता है।
KreditBee पर लोन के प्रकार – Types of Loan on KreditBee
KreditBee अपने ग्राहकों को तीन प्रकार से लोन प्रोवाइड करता है –
- Flexi Personal Loan
- Personal Loan for Salaried
- Online Purchase Loan
Flexi Personal Loan
Flexi Personal लोन, पर्सनल लोन ही है परंतु इसमें छोटे लोन को दिया जाता है। मतलब कि यह छोटा और सुविधाजनक लोन होता है। इसमें 1,000 रुपये से 10,000 रुपये तक ले लोन को दिया जाता है। इस तरह के लोन मे आपको भी आसानी रहती है कम पैसे को जल्दी से भर दे और कम किश्त के साथ। इस लोन के मदद से आप अपने जरूरी खर्चों को सही कर सकते है।
मान लीजिए लोन लिया 10,000 रुपये का, लोन भरने का समय 3 महीने का है जिस पर ब्याज 27% सालाना है, लोन को प्रोसेस करने के लिए 500 रुपये का चार्ज है, इस पर जीएसटी का खर्च 90 रुपये है।
तो कुल मिलाकर 453 रुपये हो गए की आपको 10,000 रुपये पर 453 रुपये ज्यादा पेमेंट करने है। और महीने का 3,484 रुपये का EMI भरना है। कुल तीन महीने मे 10,453 रुपये भरना है।
Personal Loan for Salaried
यह लोन भी पर्सनल लोन ही है परंतु salaried के लिए है क्योंकि इसमे 2,00,000 रुपये तक के लोन को दिया जाता है। मान लीजिए अपने 50,000 रुपये का लोन लिए, लोन को भरने कि अवधि 12 महीने का है, इस पर सालाना इंटेरेस्ट 20% का लगता है, और ईएमआई 4,632 रुपये का है, इसके साथ कुछ अलग से चार्ज है, प्रोसेसिंग फी- 1250 रुपये, न्यू कस्टमर फी- 200 रुपये, जीएसटी का फी- 261 रुपये। इन सबको मिलाकर टोटल आपको 5,581 रुपये भरना पड़ेगा।
अगर आप लोन 50,000 रुपये का है तो आपको 55,581 रुपये भरना पड़ेगा कुल 12 महिने मे।
Online Purchase Loan
Online Purchase Loan क्रेडिट बी की सबसे बढ़िया व्यवस्था है जहां आप अपने मनपसंद ऑनलाइन वेबसाईट से शॉपिंग करके बाद मे किश्तों मे क्रेडिट बी को चुका सकते है।
KreditBee लोन लेने के लिए योग्यता – Some Eligibility For KreditBee Loan
- लोन के लिए आवेदन करने वाला भारतीय होना चाहिए
- उसी उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए
- उसके पास कमाने का जरिया होना चाहिए
लोन लेने के लिए दस्तावेज – Documents For loan
- Pan card
- Aadhaar card
- Selfie
KreditBee से लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाइ – Online Apply for Kreditbee loan
- kreditbee से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर मे जाकर KreditBee एप को डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद अपने फेस्बूक या गूगल अकाउंट के थ्रू kreditbee मे अकाउंट बना लेना है।

इसके बाद मोबाईल नंबर डालना है और otp से वेरफाइ कर लेना है।
आधार कार्ड और पैन कार्ड को तैयार रखना है दोनों के original डॉक्युमेंट्स के साथ
Get Approval Instant का ऑप्शन दिखाई देगा वहाँ क्लिक करना है इसके बाद एक फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ आपको अपने डॉक्युमेंट्स डालकर KYC करना है।
इस फॉर्म मे अपना नाम, DOB, जेन्डर, पिनकोड, और monthly इंकम भरकर सेव कर देना है इसके बाद अगर आपको क्रेडिट बी कंपनी द्वारा लोन लेने के योग्य है तो अप्लाइ फोर लोन के ऑप्शन प्रदान करेगा।
loan अप्रूव होते ही आपके फोन पर तीन तरह के लोन दिखाई देंने लगेंगे, इसके बारे मे पूरी जानकारी ऊपर के लेख मे मिल जाएगा।
लोन लेकर उसको आसानी से ट्रैक कर सकते है। और यही से रिपेमेंट कर सकते है।
पैसा खाते मे तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाता है।
KreditBee Customer Care Number
kreditBee Customer Mail id – [email protected]
KreditBee customer care no. 080-44292200
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट के द्वारा हमने KreditBee Application के मध्यम से लोन लेने के बारे मे जाना और उसके प्रकार के के बारे मे जानकारी ली। अब आप लोन लेने के लिए अप्लाइ करे। KreditBee Rbi द्वारा अप्रूव है इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।