811 Kotak Bank Personal Loan: कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

811 Kotak Mahindra Personal Loan : क्या आप कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है। यदि हाँ तो इस आर्टिकल मे हम कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे मे सब कुछ डिस्कस करेंगे। Kotak Mahindra Bank Personal Loan Detail in Hindi.

कोटक महिंद्रा बैंक देश के गैर सरकारी बैंकों मे सबसे बड़ा बैंक मन जाता है। कोटक बैंक के मालिक आनंद महिंद्रा है जो की देश मे सबसे आमिर व्यक्ति के लिस्ट मे भी आते है। कोटक बैंक सभी प्रकार के लोन को पास करता है। जैसे कि पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन, बिजनेस लोन, ट्रिप लोन, इत्यादि।

देश मे कोटक महिंद्रा बैंक के बहुत सारे शाखा खुले हुए है। साथ ही बड़े शहरों मे एटीएम भी देखने को मिल जाता है।

कोटक महिंद्रा बैंक का पर्सनल लोन क्या है?

Kotak Mahindra Bank Personal Loan: महिंद्रा बैंक का पर्सनल लोन किसी व्यक्ति को इसीलिए दिया जाता है कि वो किसी भी प्रकार के कार्य को इस पैसे से कर सके। तब लोन लेने वाला व्यक्ति बाध्य नहीं होता है, की सिर्फ मुझे इसी कार्य की लिए लोन मिल है मैं इसी कार्य मे खर्च करूंगा। वो किसी भी प्रकार के कार्य मे पैसे को खर्च कर सकता है। पर्सनल लोन एक प्रकार का व्यक्तिगत लोन होता है।

पर्सनल लोन कहाँ-कहाँ खर्चा करे?

  • परिवार मे कहीं शादी हो तो वहाँ पैसों को खर्च कर सकते है।
  • ड्रीम वैकैशन पर जा सकते है।
  • घर के मरम्मत के लिए कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है।
  • मेडिकल खर्चे के लिए पर्सनल लोन ले सकते है।
  • किसी को गिफ्ट देना है तो पर्सनल लोन ले सकते है।
  • स्कूल या कॉलेज की फी भी दे सकते है।

मतलब किसी भी प्रकार का जरूरी कार्य है, और वो कार्य बिना पैसों के नहीं होने वाला है तो कोटक बैंक से पर्सनल (Kotak Personal Loan) लोन ले सकते है।

kotak bank personal loan online apply

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता – Kotak Mahindra Bank Personal Loan Eligibility Criteria

महिंद्रा बैंक से लोन लेने के लिए निम्न योग्यता को दर्शाना पड़ता है। तभी जाकर लोन के लिए अप्रूवल मिलता है।

  • सबसे पहले लोन लेने वाला भारतीय होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले की उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • जिसके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • आप जिस शहर मे रहते हो वहाँ कम से कम 1 साल से रहते हो।
  • लोन अधिग्रहण करने वाले के पास पहले से किसी भी प्रकार का लोन नहीं होना।
  • कोटक बैंक ऐसे व्यक्ति को लोन नहीं देता है जो दूसरी बैंक मे लोन डिफॉल्टर होते है।
  • आप के पास नौकरी होना चाहिए। चाहे वो नौकरी सरकारी हो या गैर सरकारी।
  • नौकरी कम से कम 1 साल पुरानी होनी चाहिए।
  • अगर आपका कोटक बैंक मे नौकरी है तो तनख्वा 20,000 रुपये होनी चाहिए।
  • अगर लोन का पैसा कोटक बैंक मे डाला जाता है तब न्यूनतम तनख्वाह 25,000 रुपये होनी चाहिए।
  • अगर किसी अन्य बैंक मे पैसा डलवाना चाहते है, तब न्यूनतम सैलरी 30,000 रुपये होनी चाहिए।

कोटक महिंद्रा से पर्सनल लोन लेने पर लगने वाला ब्याज दर और अन्य चार्ज – Kotak Mahindra Interest rate and Charges on Personal Loan

ब्याज दर –

सिर्फ वेतनभोगी कर्मचारी को यह लोन दिया जाता है। लोन पर ब्याज की दर 10.25 प्रतिशत के हिसाब से लगाया जाता है।

अगर अपने 1 लाख का लोन लिया है। उसको भरने का समय 3 साल है तो आपको हर महीने आपको 16,585 रुपये भरना पड़ेगा। कुल 3 साल का 10.25 प्रतिशत के ब्याज से 1,16,585 रुपये भरना पड़ेगा। इसका मतलब ,238 रुपये का ईएमआई हर महीने लगेगा।

लोन लेने पर लगने वाला फीस –

Processing Fee – कोटक महिंद्रा बैंक लोन लेने पर 2.5% प्लस जीएसटी का प्रोसेसिंग फीस लेता है।

Late Payment – 3% per month on the amount

CIBIL Score Charge – 50 रुपये + जीएसटी

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कितने तक का ले सकते है

महिंद्रा बैंक आपको पर्सनल लोन के रूप मे न्यूनतम 50,000 रुपये से अधिकतम 20 लाख देता है। लोन का अमाउन्ट लोन लेने वाले की क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। बैंक के ऊपर भी निर्भर करता है की पहले आपको कितने रुपये का लोन अदा करेगा।

बैंक को पर्सनल लोन कितने दिनों के भीतर चुकाना पड़ता है – Kotak Mahindra Bank Personal Loan Tenure

कोटक महिंद्रा बैंक से दिया जाने वाला लोन 50 हजार से 20 लाख तक होता है। इसके लिए बैंक अमाउन्ट के ऊपर लोन चुकाने का समय देती है। मतलब अगर कम लोन लेते है, तो 2 से 3 साल की भीतर ही चुकाना पड़ता है। वैसे बैंक 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक लोन चुकाने का समय देता है। महीने मे कहे तो 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय दिया जाता है।

कोटक बैंक से पर्सनल लोन लेने पर कौन सा दस्तावेज देना पड़ता है – Kotak Mahindra Bank Personal Loan Required Documents

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों को देना जरूरी है।

  • पहचान पत्र – पासपोर्ट/ पैन कार्ड/ आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण – पासपोर्ट/ बिजली बिल/ गैस कनेक्शन/ तथा अन्य दस्तावेज
  • आय के प्रूफ के लिए 3 महीने का बैंक स्टेट्मेन्ट विवरण
  • सैलरी स्लिप 3 महीने का
  • 2 सी 3 पासपोर्ट के आकार का फोटो

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन – Kotak Mahindra Bank For Personal Loan Online Apply

कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से पढिए –

  • सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक का अपने एंड्रॉयड मोबाईल मे प्ले स्टोर पर जाकर Kotak – 811 & Mobile Banking एप को डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद अपना अकाउंट ओपन कर लेना है।
  • इसकी बाद क्रोम ब्राउजर मे जाकर कोटक महिंद्रा बैंक के official साइट पर चले जाना है।
  • फिर पर्सोनल लोन लेने के लिए apply now पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने पूछेगा आप कोटक महिंद्रा बैंक के पुराने कस्टमर है या नहीं। ये आपको भर लेना है अपने हिसाब से
  • फिर नया पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको अपना नाम, अपनी माता-पिता का नाम और अपना पर्सनल डीटेल इनफार्मेशन भर देना है।
  • अगर आप सैलरी वाले है तो सैलरी पर क्लिक करना है। अगर सेल्फ employed है तो इसपे क्लिक करना है।
  • फिर आपको कितना लोन चाहिए भर देना है।
  • लोन किस कार्य के लिए चाहिए ये भी भर देना है
  • लोन किस खाते मे मांगना चाहते है।
  • अपना ईमेल भरना है
  • चेकबॉक्स पर क्लिक कर देना है।
  • और proceed पर क्लिक कर देना है।
  • आगे दूसरे पेज पर OTP आएगा उसको भर देना है।
  • इसके बाद डेट ऑफ बर्थ और पैन नंबर भरना है।
  • इसके अपना अड्रेस भर देना है। और पिनकोड भी भर देना है।
  • कन्टिन्यू पर क्लिक कर देना है।

बैंक के ऊपर है की आपको लोन देगा की नहीं देगा तुरंत आपके पास ईमेल और मैसेज आ जाएगा।

Kotak Mahindra Bank Customer Care No.

Kotak Mahindra Bank Customer Care No. 18602662666 (24*7)

Leave a Comment