स्टूडेंट Instagram से पैसा कैसे कमाए 2022 में नई जानकारी

Instagram Se Paise Kaise Kamaye:- दोस्तों, अगर आप सोशल मीडिया का उपयोग करते है, तो इंस्टाग्राम को जानते ही होंगे। आज कल यह एप सबसे ज्यादा ट्रेंड में है क्योंकि इस पर लोग पैसा कमा रहे है। भले इंस्टाग्राम से पैसा कमाना थोड़ा कठिन है उसके लिए शुरुआती समय में मेहनत ज्यादा करना पड़ता है पर जब मेहनत का फल मिलता है तो उसका स्वाद अलग ही होता है।

इंस्टाग्राम पर रोजाना भारत में ही सिर्फ 10 करोड़ लोग ऐक्टिव रहते है। पर सभी लोग Instagram से कमाई नहीं कर पाते है। मैं आपको 2022 में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाना है इसकी जानकारी दूंगा।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनकर लोग महीने का लाखों रुपये छाप रहे है। इसका जीत जागता उदाहरण यूट्यूब पर आपको विडिओ देख कर पता चल जाएगा। इंस्टाग्राम पर विडिओ और फोटो को शेयर करके फॉलोवर्स को बढ़ाना होता है।

अगर आप स्टूडेंट है और पार्ट टाइम जॉब के जैसे सोशल मीडिया का उपयोग करके आने वाले समय में पैसा बनाना चाहते है तो आप पोस्ट को पूरा पढिए। ये पोस्ट जरूरी नहीं कि सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए है ये सभी के लिए है। स्टूडेंट्स लाइफ से ही इसका ठीक तरीके से उपयोग करना शुरू कर देते है तो आगे चलकर बिना किसी जॉब के ही लाखों रुपये कमा सकते है।

हमारे समय में कोई बताने वाला नहीं था और नाही इंस्टाग्राम इतना फेमस था उस समय लोग इंस्टाग्राम से कमाई सिर्फ कुछ मामूली लोग ही करते थे। पर आज के समय में और आने वाला समय में सब कुछ नया होने वाला है। जिस सोशल मीडिया का उपयोग लोग टाइम पास करने के लिए करते थे आज उसी से पैसा कमाने के लिए करते है। सच में इंस्टाग्राम से बिना एक भी पैसा लगाए पैसा छाप सकते है।

यह भी पढे:- घर बैठे पैसा कैसे कमाए? 2022 का बेस्ट तरीका

Student Instagram से पैसा कैसे कमाए 2022 का बेस्ट तरीका

स्टूडेंट अगर आप पढ़ रहे है तो में मानिए अभी से इंस्टाग्राम पर अपना एक अकाउंट बना कर पोस्ट करना शुरू कर दे क्योंकि जब 2 या 4 साल बाद आपको आगे की पढ़ाई या नौकरी करनी पड़ी तो पैसे की दिक्कत नहीं आएगी। जैसे अगर आप 10 कक्षा में पढ़ रहे है तो 12 कक्षा फाइनल करते आपके फॉलोवर्स बढ़ चुके होंगे। 12 के बाद आप कन्टिन्यू करके ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ सकते है। इसको बिजनेस के जैसे भी आगे कर सकते है।

इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते समय ही बड़े ध्यान से ये काम करना है।

Instagram आपको खुद पैसा नहीं देता है, Instagram पर ब्रांडस, अफिलीएट प्रमोशन करने के पैसा मिलता है। यह पैसा महीने का लाखों रुपये में होता है।

Instagram अकाउंट बनाने से पहले ये जानकारी कर ले

Instagram पर अकाउंट बनाने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि आपका मन किस फील्ड में लगता है। आप कौन सा ऐसे जानकारी है जिसके बारे में आप लोगों को ज्यादा से ज्यादा दे पाएंगे। उसी बेस पर अकाउंट को क्रीऐट करे और उसी तरह के पोस्ट को शेयर करे। इससे आपके अकाउंट पर यूनीक फॉलोवर्स रहेंगे।

फॉलोवर्स यूनीक रहेंगे तो आपको पैसा कमाने के लिए उसी तरह के ब्रांडस ज्यादा मिलेंगे। कई लोग फ़ैक्टस अकाउंट बनाए है कई लोगों ने टेक के ऊपर अपना अकाउंट बनाया है आप भी ये डिसाइड कर ले की आपको किस फील्ड में ज्यादा दिलचस्पी है।

Students Instagram से पैसा कमाने के कौन – कौन से तरीके है | How to make money by Instagram

हमने अकाउंट बना लिया, उस पर रोजाना पोस्ट भी करते है। जिसके बाद हमारे पास 50 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करने लगे है। हमारे पोस्ट पर लोगों ने सही engagment बनाए है।

इससे क्या होगा जैसे की हमने कोई पोस्ट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया लोग कितना लाइक और शेयर करते है साथ में कमेन्ट करते है। यह सब ध्यान देने योग्य होता है। जैसा की मेरे पास 50 हजार अगर फॉलोवर्स है तो मेरे पोस्ट पर कम से कम 5000 का लाइक होना चाहिए।

क्योंकि इन्हीं चीजों को देखकर कोई भी ब्रांड आपसे संपर्क करेगा। और आपको अच्छे पैसा ऑफर करेगा।

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के कई तरीके है आइए जानते है,

  1. ब्रांड प्रमोशन (Brand Promotion)
  2. अफिलीएट प्रमोशन (Affiliate Promotion)
  3. कोलैबोरेशन (Collaboration)
  4. इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोशन (Instagram Account Promotion)
  5. अपने खुद के प्रोडक्ट को सेल करके (Own Product Sell)
  6. डिजिटल प्रोडक्ट को सेल करके (Digital Product Sell)
  7. अपने फॉलोवर्स को खुद के वेबसाईट पर भेज कर (Followers behave like website traffic)
  8. दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके (Manage other Instagram account)
#1 – ब्रांड प्रमोशन (Brand Promotion)

किसी भी ब्रांड को प्रमोट करके Instagram से पैसे कमा सकते है। साल 2022 में ब्रांड प्रोमोटर्स ने आपने ब्रांड को कहीं और ऐड्वर्टाइज़ (advertise) करने से पहले इंस्टाग्राम पर करवाँ रहे है। क्योंकि जैसा भी कंटेन्ट रिच और ऐज के लोगों के बीच में वो अपने समान को बेचना चाहते है उसी ऐज के लोग आसानी से इंस्टाग्राम पर मिल जाते है।

ब्रांडस प्रोमोटर्स ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट को ढूढ़ते है जो उनके ब्रांडस को ठीक रिच दे सके। अपने देखा होगा कई celebrities को चिप्स, कुरकुरे या किसी भी प्रकार का स्नैक्स आइटम का प्रचार करते हुए।

इन celebrities को लाखों रुपये मिलते है ऐसा करने के लिए। क्योंकि इनके फॉलोवर्स में कुरकुरे और चिप्स खाने वाले ऐज के लोग ज्यादा है यही लोग खाएंगे। जिससे ब्रांड का प्रमोशन होगा और कंपनी ग्रोव करेगी।

आपके भी जब 1 लाख से ज्यादा फालोअर हो जाएंगे तो आपको ब्रांड प्रमोशन के लिए ऑफर आएगा। फिर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।

#2 – अफिलीएट प्रमोशन (Affiliate Promotion)

आप ब्लॉगर हो या कुछ और आप इंस्टाग्राम पर अफिलीएट लिंक को प्रोमोट करके भी इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है। अपने इंस्टाग्राम पेज पर अफिलीएट लिंक को प्रमोशन करने केे लिए विडिओ या इमेज का सहारा ले। इसमें लिंक को डाल दे।

लिंक से विज़िटर अफिलीएट पेज पर चला जाएगा। जैसे ही कोई Conversion होगा आपको benefit होगा।

अफिलीएट में कई तरह के कंपनी है। अगर आप ब्लॉगर है तो आप होस्टिंग, डोमेन और अन्य plugins का अफिलीएट लिंक को शेयर कर सकते है।

अगर आप वलॉग्स का विडिओ बनाते है तो आपसे ऐसे कम्पनियाँ जुड़ेगी जो टूर पैकेज को सेल करती हो। तो वो आपको टूर पैकेज का लिंक देने के लिए कहेगी। जब भी कोई बंदा किसी भी ऑफर को खरीदेगा उसके बदले में आपको कुछ न कुछ कमिशन generate होगा। ये पैसा आपके खाते में आएगा।

#3 – कोलैबोरेशन (Collaboration)

जब अपके इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो जाएंगे तो कम फॉलोवर्स वाले Instagram अकाउंट आपके साथ कलैबरैशन करना चाहेंगे। इनसे भी पैसे चार्ज करके कलैबरैशन करे।

कलैबरैशन में आपको कंटेन्ट को इनके अकाउंट को अटैच करके शेयर करना पड़ता है। इस तरह से आपके फॉलोवर्स कलैबरैशन करने वाले के अकाउंट को भी फॉलो करेंगे।

जितना ज्यादा एंगगमेंट मिलेगा उतना ज्यादा आप पैसे चार्ज कर सकते है। अगर आप सोच रहे है इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए तो ये अच्छा तरीका है।

#4 – इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोशन (Instagram Account Promotion)

जैसे किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को कलैबरैशन करते है। वैसे ही प्रोमोट कर सकते है। जब आपके 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो जाए तो आपको दूसरे के अकाउंट को प्रमोट करने का ऑफर मिलेगा।

आप इमेज या विडिओ के जरिए अपने क्लाइंट का अकाउंट का यूजरनेम discription में डाल दीजिए। वहाँ से users username पर क्लिक करके क्लाइंट के अकाउंट पर पहुंचेंगे।

इसमें भी 10 हजार रुपये चार्ज किये जाते है। ये आपके फॉलोवर्स के पहुचने के ऊपर depend करता है।

#5 – अपने खुद के प्रोडक्ट को सेल करके (Own Product Sell)

अगर आप कोई प्रोडक्ट सेल करते है। अगर वो प्रोडक्ट आसानी से ऑनलाइन sell कर सकते है। तो उसको instagram पर फ्री में प्रमोट करके सेल कर सकते है। इसके पहले आपके अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स होने चाहिए।

जैसा की कंप्युटर का पार्ट्स बेचने वाली कंपनी अपने प्रोडक्टस को ऑफलाइन तो बेच ही रही है अगर वो चाहती है मेरे प्रोडक्टस ऑनलाइन भी sell हो तो वो इंस्टाग्राम का सहारा ले सकती है। ऑनलाइन सेल में कस्टमर ज्यादा मिलते है।

#6 – डिजिटल प्रोडक्ट को सेल करके (Digital Product Sell)

जैसे इंस्टाग्राम पर अपने खुद के प्रोडक्ट को सेल कर सकते है थीक वैसे ही डिजिटल प्रोडक्टस को सेल कर करके मोटा पैसा बना सकते है। डिजिटल प्रोडक्टस में ebook, graphics designing course, blogging course, share market course etc. इस प्रकार के और भी बहुत से कोर्स को ऑनलाइन बेच के पैसा कमा सकते है।

#7 – अपने फॉलोवर्स को खुद के वेबसाईट पर भेज कर (Followers behave like website traffic)

बहुत से ऐसे लोग है जो इंस्टाग्राम के जरिए अपने वेबसाईट पर फॉलोवर्स को भेजते है। वेबसाईट उनका अफिलीएट या इनफार्मेशन वाला होता है। इनफार्मेशन वेबसाईटस पर गूगल के adsense से जुड़ा होता है। Adsense क्या करता है आपके वेबसाईट पर ads को रन करता है जब भी कोई रीडर उन ads पर क्लिक करता है तो उसके बदले मे पैसा मिलता है।

#8 – दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके (Manage other Instagram account)

स्टूडेंट्स आप जैसे खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट या पगी को मैनेज करते है ठीक वैसे ही आप दूसरों के पेज को मैनेज कर सकते है। उनके इंस्टा पेज को मैनेज करने के लिए उनसे पैसा चार्ज कर सकते है।

यह बहुत आसान तरीका होता है। इंस्टाग्राम पेज मैनेज में पोस्ट एसईओ, पोस्ट कंटेन्ट, कमेन्ट का रिप्लाइ देने जैसे कार्य होते है।

अगर उस इंस्टाग्राम से कोई सर्विस प्रवाइड किया जा रहा है तो उसे भी हैन्डल करना पड़ता है। क्लाइंट से बात करना पड़ता है।

Conclusion

आज का हमारा पोस्ट स्टूडेंट्स इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमा सकते है के ऊपर था। आज के समय में स्टूडेंट्स को आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई छोड़ना पड़ता है जिससे उसका भविष्य खराब हो जाता है। घर वाले इतने सक्षम नहीं होते कि फी या अन्य खर्चे उठा सके।

इसीलिए इंटरनेट के युग में आप अपना बोझ उठाया सकते है। बस उठाना है तो एक कदम। रिस्क लोगे तो ही दुनिया में आगे बढ़ पाओगे।

Leave a Comment