IDFC First Bank me Zero Balance Account Online Kaise Khole | IDFC First Bank Zero Balance Account Online Opening Process in Hindi | IDFC फर्स्ट बैंक मे शून्य बैलन्स मे ऑनलाइन खाता कैसे खोले | zero balance account opening | IDFC FIRST Bank Pratham Savings Account
अगर आप भी Zero Balance का Account खोलना चाहते है तो जल्दी से IDFC First बैंक मे अप्लाइ कर दीजिए। क्योंकि यहाँ ज़ीरो बैलन्स पर खाता खुल रहा है। Account खोलने के लिए खाईं भी जाने की जरूरत नहीं है। अपने घर से ही IDFC First बैंक मे खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकते है। IDFC First Bank Zero Balance Pratham Saving Account Opening in Hindi बहुत ही आसान प्रक्रिया है इस आर्टिकल मे आपको स्टेप – बाई – स्टेप बताया जाएगा।
IDFC फर्स्ट बैंक मे अकाउंट खोलने के लिए अपनी मोबाईल फोन से पूरी प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। इस बैंक मे अगर आपके खाते मे पैसा भी नहीं रहे तो कोई चार्ज नहीं लगता है। यानि की minimum balance की requirement खत्म।
Table of Contents
IDFC First बैंक मे अकाउंट खोलने के फायदे – Benefits of Account Open in IDFC First Bank in Hindi
- IDFC First बैंक मे शून्य बैलन्स पर खाता आसानी से खुल जाता है।
- घर बैठे ही खाता खोलने का फायदा है।
- अपने मोबाईल से घर बैठे विडिओ काल के जरिए बैंक का KYC की प्रक्रिया को पूरी सकते है।
- खाता मे पैसा रखने पर 5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है।
- ATM के द्वारा पैसे की लेन – देन करने के लिए रुपे कार्ड (Rupay Classic Debit Card) मिलता है।
Fund Transfer Benefit
Electronic Fund Transfer (NEFT/RTGS/IMPS) – Unlimited Free
UPI – Free Transfer No limit (10 UPI Per Day Applicable)
Cash Deposit Limit in IDFC First Pratham Saving Account
Cash Deposit Limit – Unlimited Free
Cash withdrawal Charges in IDFC First Pratham Saving Account
Any branch cash withdrawal up to 4 times a month is free beyond the month free limit is close then charges 2 rupees per 1000 transaction
IDFC First Pratham Saving Account debit card charges
- Rupay Classic Debit card is free
- daily withdrawal limit is 25000 rupees
- no annualy charge
- Pos transactions limit is rs. 1 lakh
IDFC बैंक मे खाता खोलने के लिए योग्यता – Eligibility IDFC First Bank Zero Balance Pratham Saving Account Opening in Hindi
- IDFC Bank मे Saving Account Open करने वाले व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
- भारत मे रहता हो।
- खाताधारक
IDFC First बैंक मे खाता खोलने के लिए दस्तावेज – IDFC First Bank Account Open Documents
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
IDFC First बैंक खाता खोलने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस – Account Opening in IDFC First Bank Online Process
IDFC बैंक मे खाता खोलने के लिए पूरा प्रोसेस नीचे बताया जा रहा है,
- सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser मे IDFC First Bank को सर्च कर लेना है।
- इसके बाद Open Account Now पर क्लिक करके दूसरे पेज पर चले जाना है।
- यहाँ आपको अपना पूरा नाम, मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी को भर देना है, ध्यान रहे कि नाम आपके आधार कार्ड पैन कार्ड वाला ही हो।
- इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डाल देना है। (ध्यान रहे कि आधार कार्ड मोबाईल नंबर से लिंक रहना चाहिए)
- नए पेज पर वेरीफिकेशन कोड को डाल देना है।
- एरो पर क्लिक करके आगे नए पेज पर आ जाना है।
- नए पेज पर आपके आधार कार्ड से डाटा फेच कर लिया जाता है।
- इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर भर देना है।
- इसके बाद अपना पता, पिनकोड, शहर भर देना है।
- इसके बाद अपना पर्सनल डीटेल भर देना है।
- अगर नॉमिनी डीटेल भरना चाहते हो तो डाल सकते हो।
- अपने व्यवसाय के बारे मे भर देना है। कहाँ कार्य करते है।
- कितना कमा लेते है। ये भी भरना है।
- अपना जन्मतिथि डाल देना है।
- इसके बाद सभी परिणामों को पूरा करके आपका खाता ओपन कर दिया जाता है।
- अपने खाते मे कुछ पैसा डालना चाहते है तो यही से डाल सकते है।
IDFC First Bank Customer Care and Email
IDFC First bank Customer Care No. 1800-419-4332/ 1860-500-9900
IDFC First bank Email-ID [email protected]