bank me khata kaise khole | saving bank me khata kaise khole | how to open saving account in hindi
Saving Account यानी बचत खाता अगर आप किसी बैंक में खाता खुलवाना चाहते है तो पोस्ट को ध्यान से पूरा पढिए।
आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास आपका खुद का बचत खाता होना चाहिए क्योंकि अपने पैसे को सेफ रख सकते है साथ सालना ब्याज भी कमा सकते है। सरकार के नए नीतियों के अनुसार सभी व्यक्तियों के खाते में पैसे भी भेजे जा रहे है। इसीलिए जल्दी से अपना बचत खाता नजदीकी बैंक में जाकर खुलवाँ ले।
आजकाल बचत खाता दो प्रकार से खोले जा रहे है पहला 1000 रुपये डालकर खाता खुलवाँ सकते है इस तरह के ऑप्शन में खाताधारक को बैंक से ज्यादा सुविधा प्राप्त होता है। दूसरा ज़ीरो बैलेन्स अकाउंट खोला जा रहा है इसको जनधन बैंक के नाम से भी जाना जाता है। दोनों तरह के खाते को खुलवाने के लिए एक जैसे ही डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है।
स्कालर्शिप भी बचत खाता में ही आता है पहले ये था कि अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आपका खाता नहीं खुल सकता है, परंतु अब आपका खाता खुल सकता है साथ में पैन कार्ड जरूरी है। पैन कार्ड नहीं है तो किसी भी प्रकार का खाता किसी भी बैंक में नहीं खुलवाँ सकते है।
यह भी पढिए:- HDFC बैंक ऑनलाइन खाता कैसे खोले?
Table of Contents
बचत खाता कैसे खुलवाएं | How to open saving account in bank
बचत खाता खुलवाने के दो तरीके है
1- ऑफलाइन बचत खाता (Offline Saving Account)
2- ऑनलाइन बचत खाता (Online Saving Account)
यह भी पढे:- घर बैठे पैसा कैसे कमाए | शानदार तरीके
बचत खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज | Necessary documents for open saving account
1- Aadhaar Card (अगर आपके पास आधार कार्ड है तो किसी भी प्रकार का अड्रेस प्रूफ या पहचान प्रूफ की जरूरत नहीं है)
2- Pan Card (Same name and DOB as aadhaar card)
3- कुछ 2-4 पासपोर्ट साइज़ फोटो
किसी भी बैंक में अपना बचत खाता खोलने के लिए ये तरीका अपनाये | Bank Me Bachat Khata Aise Khulwaye
- किसी भी बैंक में अपना बचत खाता (Saving Bank Account) खुलवाने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा पर अपने डॉक्युमेंट्स लेकर चले जाए
- वहाँ बैंक के किसी कर्मचारी से बचत खाता खोलने वाला फॉर्म मांगे
- फिर फॉर्म को पहले अच्छे से पढ़ ले की कहाँ-कहाँ कौन-कौन सी चीजों को भरना है। इस प्रकार से गलती होने की संभावना नहीं रहती है।
- कुछ इस तरह का फॉर्म आपको देखने को मिलेगा यहाँ क्लिक करे
- फॉर्म में अपना नाम, जन्म तिथि, पिता और माता का नाम, अपना वर्तमान अड्रेस और पर्मानेंट अड्रेस भर देना है। (नाम और DOB जैसे पैन और आधार कार्ड पर ठीक वैसे ही भरे)
- इसके बाद आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर भरे
- इसके बाद नॉमिनी का डीटेल भर दे (नॉमिनी का मतलब आपके नहीं रहने पर आपके खाते का वारीश उसे बना दिया जाएगा)
- इसके बाद नेट बैंकिंग, ईमेल स्टैट्मेन्ट, एटीएम, चेक बुक, पास बुक इन सब पर टिक कर दे।
- इसके बाद जहां – जहां साइन करना है वहाँ पर साइन कर दे, मुश्किल से 3 से चार जगह साइन करना होता है।
- इसके बाद अपना फोटो दिए गए जगह पर चिपका दे
- फोटो चिपकाने के बाद, अपने डॉक्युमेंट्स का फोटो कॉपी लेकर फॉर्म के साथ लगा दे
- डॉक्युमेंट्स पर भी थी उसी प्रकार साइन कर दे
- फिर बैंक कर्मचारी से फॉर्म को अच्छे जांच करा ले खुद अपने भी नाम और दूसरी जानकारी को जांच ले
- फॉर्म में अपना मोबाईल नंबर जरूर डाले इससे सभी प्रकार का ऑनलाइन सुविधा मिलेगा
इस प्रकार से आपका फॉर्म बैंक में जमा हो जाएगा बैंक के तरफ से आपके दिए गए मोबाईल नंबर पर मैसेज आएगा। इसके बाद अपने बैंक में जाकर अपना पास बुक, चेक बुक और एटीएम ले ले।
खाता खोलने में जरूरी नहीं की 24 घंटे लगे इससे ज्यादा समय भी लगता है। कुछ बैंक 24 घंटे में ही आपको पासबुक और एटीएम प्रदान कर देते है। ये सुविधा बैंक के ऊपर निर्भर करता है। इसकी लिए बैंक से अच्छे से जानकारी ले ले।
Zero Balance खाता कैसे खुलवाएं
ज़ीरो बैलेंस खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो लेकर नजदीकी CSP पर चले जाइए वहाँ पर KYC के माध्यम से आपका डाटा फेच किया जाता है फिर फॉर्म भरवाकर खाता खोलने के लिए बड़े शाखा में आपका फॉर्म भेज दिया जाता है।
किसी भी बैंक में ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोले
- किसी भी बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए अपने कंप्युटर या मोबाईल में ब्राउजर ओपन करके उस बैंक Official Website पर चले जाना है
- इसके बाद Online Saving Account वाले लिंक पर क्लिक कर देना है
- यहाँ पर अपना नाम, DOB, पेरेंट्स का नाम, आधार नंबर व पैन नंबर भरना है
- इसके बाद अपने अड्रेस व निजी जानकारी को भरना है।
- जो नंबर आपके आधार से जुड़ा हुआ है वही मोबाईल नंबर बैंक खाते से जोड़ने के लिए इसमें भरे
- इसी मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा इसको भर कर वेरीफाई कर ले
- इसके बाद विडिओ KYC के जरिए अपना KYC सम्पन्न करे KYC सबसे जरूरी होता है किसी खाता के लिए
- फिर फोटो को कैमरा से क्लिक करके फॉर्म मे सबमिट कर देना है।
- इसके बाद एक और OTP आएगा इसको भर देना है।
- और सबमिट कर देना है कुछ ही दिनों बाद आपका ऑनलाइन खाता खुलने का मैसेज और ईमेल आ जाएगा।
बैंक में खाता कैसे खोले या खुलवाएं से जुड़े पूछे जाने वाले सवाल (FAQ’s)
Q : किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए कौन सा डॉक्युमेंट्स जरूरी होता है?
Ans : सभी प्रकार के बैंक में खाता खोलने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज़ के 3-4 फोटो लगते है।
Q : बचत खाता कितने प्रकार से खुलवा सकते है?
Ans : किसी भी बैंक में दो प्रकार से बचत खाता खुलवा सकते है पहला 1000 रुपये बैंक में जमा करके और दूसरा जनधन खाता जिसे ज़ीरो बैलेंस खाता कहते है। ये दोनों खाते ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से खुलवा सकते है।
Q : फॉर्म भर कर बैंक में जमा करने के कितने दिन बाद खाता खुल जाता है?
Ans : फॉर्म भर कर बैंक में जमा करने के 24 घंटे से 10 दिन भीतर आपका बचत खाता खुल सकता है।