HDFC Net Banking में Registration कैसे करे?

HDFC Net Banking में Registration कैसे करे? | HDFC Net Banking online Registration | hdfc net banking login |

HDFC Net Banking:- आजकल ऑनलाइन पेमेंट पेमेंट का चलन ज्यादा बढ़ गया है। अगर आपका खाता HDFC बैंक में है तो आप HDFC बैंक में Net Banking के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते है। मात्र 5 मिनट आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।

किसी भी बैंक का नेट बैंकिंग चालू करने का बाद फायदा मिलता है। अपने अकाउंट को खुद से मैनेज कर सकते है। पैसे के लेन-देन को देख सकते है। अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को भी मैनेज कर सकते है।

नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आपके पास कस्टमर आइडी और पासवर्ड होना चाहिए (ये यूनीक होता है जो की बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है)

HDFC Net Banking में Registration कैसे करे?

जब आपका HDFC बैंक में नया खाता चालू होता है तब पासबूक पर कस्टमर आइडी (Customer ID) दिया गया रहता है। कई केस में ये आइडी नहीं दिया गया रहता है तब आपको खुद से रेजिस्ट्रैशन आइडी पता करना पड़ता है।

HDFC बैंक में खाता है तब अपना Customer ID कैसे पता करे?

How to find your HDFC bank customer id net banking in Hindi

अगर आपने HDFC बैंक में खाता खुलवा लिया है और आपको कस्टमर आईडी नहीं दिया गया तो इस प्रकार से आप अपना आइडी ढूंढ सकते है। इसके लिए आपके पास मोबाईल होना चाहिए और आपके बैंक से जुड़े मोबाईल नंबर पर OTP जाएगा।

hdfc know customer id
  • अपना Customer ID पता करने के लिए यहाँ क्लिक करे HDFC Customer ID
  • Forgot Customer Id पर क्लिक करेंगे इसके बाद
  • अपने खाते से जुड़ा मोबाईल नंबर, अपना DOB, पैन नंबर और captcha कोड डालकर कन्टिन्यू के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एक 6 अंकों का OTP आएगा इसे भरकर फिर से कन्टिन्यू कर देना है
  • मोबाईल पेज पर आपका कस्टमर आइडी दिखाई देने लगेगा इसको कहीं नोट कर लीजिए।

अब आपने बैंक का Customer ID पता लगा लिया इसके बाद आपको बस अपना पासवर्ड पता करना है इसके बाद आप HDFC बैंक में रेजिस्ट्रैशन कर सकते है।

HDFC Net Banking Registration Process Step by Step

HDFC Bank में Registration करने के लिए आपको customer ID चाहिए जो की आपके पास है। चलिए जाने लेते है HDFC बैंक में Net Banking के लिए रेजिस्ट्रैशन कैसे करते है?

  • सबसे पहले गूगल पर HDFC Net Banking Registration सर्च करना है
  • सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको अपना Customer ID डाल कर go वाले बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसको भरकर कन्टिन्यू कर देना है।
  • इसके बाद अपना पासवर्ड सेट करना है कोइ स्ट्रॉंग पासवर्ड डालकर सेव कर लीजिए।
  • इसके बाद HDFC Net Banking लॉगिन करने के लिए गूगल पर HDFC बैंक सर्च कर लेना है
  • HDFC बैंक के वेबसाईट पर आपको netbanking का लॉगिन बटन मिल जाएगा
  • वही से Net Banking के लिए लॉगिन कर लेना है।

HDFC Net Banking का Forgot Password कैसे करे या HDFC Net Banking का Password कैसे Change करे

How to Change or Reset HDFC Bank’s Net Banking Login Password

अगर आप HDFC Bank में Net Banking का यूज करते है और किसी प्रकार से Net Banking का पासवर्ड भूल गए है तो उसको चेंज कर सकते है।

  1. सबसे पहले आप HDFC Bank के Official वेबसाईट पर जाना है।
  2. और नेट बैंकिंग के ऑप्शन पर जाकर नेट बैंकिंग में अपना Customer ID डालकर Go के बटन पर क्लिक करना है
  3. Forgot Password पर क्लिक करना है अपना फिर दुबारा अपने Customer ID को डालकर कन्टिन्यू पर क्लिक करना है
  4. इसके बाद Captcha कोड भरकर फिर कन्टिन्यू पर क्लिक करना है
  5. इसके बाद अपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा इसको डालकर verify कर देना है।
  6. अब नया Password डॉ बार डालकर कन्टिन्यू पर क्लिक कर लेना है।
  7. अब आपका HDFC Net Banking का पासवर्ड चेंज हो चुका है।

Conclusion

पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे HDFC Net Banking से जुड़े सभी जानकारियाँ। HDFC बैंक भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इसकी शाखा भारत में सभी जगह है। सभी प्रकार का लाभ और सेवाएं देता है। इस बैंक का हेड ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है।

Leave a Comment