अगर आप HDFC बैंक मे अपना Saving Account खोलना चाहते है वो भी बिना बैंक जाए तो, ये पोस्ट आपके लिए है क्योंकि यहाँ HDFC Bank मे Online Saving Account खोलने के बारे मे बताया गया है।
HDFC Bank भारत का सर्वश्रेष्ठ Private Bank मे से एक है। HDFC Bank मे Saving Account खोलने के बहुत सारे फायदे है। अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के मदद से घर बैठे अपने फोन या लैपटॉप के मदद से HDFC Bank मे Online Account के लिए अप्लाइ कर सकते है। HDFC बैंक डिजिटल KYC के मदद से आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाता है।
Table of Contents
HDFC Bank मे ऑनलाइन बचत खाता कैसे खोले?
HDFC बैंक मे सेविंग अकाउंट खोलने के फायदे – Benefits of Opening Saving Account in HDFC Bank
HDFC बैंक आपको ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के ठीक उतने ही फायदे देता है जीतने ब्रांच पर जाकर HDFC बैंक मे अकाउंट खोलने का मिलता है। तो इसलिए क्यों न बिना बैंक जाए अकाउंट ओपन कर लिया जाए। उससे पहले ये जान लेते है क्या फायदे दे रहा है HDFC Bank मे Online Saving Account Opening का यह है।
- Debit Card
- Credit Card
- Loans
- EMI
- Cheque book
- Netbanking
- Mobile Passbook
मतलब सभी तरह के Facility आपको बैंक दे देता है। Cheque Book और Debit Card by पोस्ट आपके घर पहुँच जाएगा।
HDFC बैंक मे बचत खाता खोलने के लिए योग्यता – Eligibility
- भारत के निवासी होने चाहिए
- आप की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए
HDFC बैंक मे बचत खाता खोलने के लिए दस्तावेज – KYC Documents
- आइडेंटिटी प्रूफ (ड्राइवरी लाइसेंस, पासपोर्ट)
- अड्रेस प्रूफ (ड्राइवरी लाइसेंस, पासपोर्ट)
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- नरेगा जॉब कार्ड
- वोटर कार्ड
HDFC बैंक सैविंग अकाउंट चार्ज
- शहरी क्षेत्र के लिए खाते मे कम से कम 10000 रुपये होने चाहिए।
- अर्ध शहरी क्षेत्र के लोगों के खाते मे कम से कम 5000 रुपये होने चाहिए।
- ग्रामीण लोग अपने खाते मे कम से कम 2500 रुपये रखने चाहिए।

HDFC बैंक मे सेविंग अकाउंट के प्रकार
- Savings Max Account
- Senior Citizen’s Account
- Kids Advantage Account
- Saving Farmers Account
- Digi Save Youth Account
- Regular Savings Account
- Women’s Savings Account
- Institutional Savings Account
- Basic Savings Bank Deposit A/C
- Government Scheme Beneficiary Savings A/C
- Basic Savings Bank Deposit Account Small A/C
HDFC Saving Account Opening Process
- HDFC बैंक मे सैविंग अकाउंट खोलने के लिए HDFC बैंक के अफिशल वेबसाईट पर चले जाना है।
- यहाँ आपको किस तरह का सैविंग अकाउंट चाहिए उसको चुनना है।
- फिर ओपन instantly पर क्लिक करना है फिर मोबाईल नंबर भरना है, इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर को भरना है, फिर Captch कोड डालकर टर्म्स पर टिक करना है और कन्टिन्यू पर क्लिक कर देना है।
- अब जो भी मोबाईल नंबर अपने दिया है उस पर 6 अंकों का OTP आएगा उसको भरकर वेरफाइ करना है।
- अब आपको अपना KYC डॉक्युमेंट् को चुनना है आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड इन चारों मे से किसी एक को चुनिये। आप आधार कार्ड जरूर चुनिये इसका KYC मे फायदा मिलता है।
- फिर Proceed करिए फिर टर्म्स को टिक करके आगे बढ़ा देंगे इसके बाद आधार नंबर भरेंगे
- आगे आधार OTP Authentication पर टिक कर देंगे और Proceed पर क्लिक कर देंगे
- क्लिक करते ही आपके मोबाईल नंबर पर एक और OTP आएगा ये OTP आधार लिंक्ड मोबाईल नंबर पर ही आएगा।
- OTP भरकर कन्फर्म करेंगे
- अब अपना राज्य का नाम और किसी शहर मे रहते है उसको चुनना है फिर ब्रांच का नाम डालेंगे
- आगे आएंगे तो पर्सनल डीटेल भरना पड़ेगा यहाँ नाम, फोटो, ईमेल-आइडी, जन्म का तारीख, मैरिटल स्टैटस, पिता व माता का नाम इतना भरने के बाद नेक्स्ट करना है।
- जैसे ही नेक्स्ट करते है एक पॉपप खुलता है यहाँ आपको अपने बैंक से जुड़े 3 इम्पॉर्टन्ट चीजों को बैंक माँगता है जैसे की आप अपने बैंक का ईमेल के जरिए statement लेना चाहते है एस कर दीजिए, अपने बैंक का नॉमिनी देना चाहते है, अपने बैंक के लिए नेट बैंकिंग, और मोबाईल बैंकिंग के तरह भी उपयोग करना चाहते है। अगर हाँ तो तीनों पर यस कर दीजिए।
- जैसे ही आगे बढ़ेंगे आपकी व्यवसाय के बारे मे डालना है इसके बाद दूसरे विकल्प मे आप के ये के श्रोत को माँगता है फिर कितना सालाना कमा लेते है।
- अपना अड्रेस भरेंगे, पिनकोड, राज्य, शहर, परमानेंट अड्रेस ये सभी छीजे भरना है।
- फिर नेक्स्ट करेंगे इस विकल्प मे अपने शहर का नाम , किस शहर मे जन्म लिए है।
- ठीक इसके नीचे टैक्स के संबंधित टिक करने को कहेगा यहाँ आप अगर टैक्स भरना चाहते है तो आप टिक कर सकते है अन्यथा इसे वैसे ही बिना टिक किए Proceed कर दे।
- नेक्स्ट विंडो मे विडिओ केवाईसी के लिए कहेगा यह आप टर्म्स को टिक करके अग्री करेंगे
- अपनी मोबाईल द्वारा विडिओ बनाकर डाल देंगे
- अब आपका HDFC बैंक मे सेविंग अकाउंट कम्प्लीट खुल गया है।
नोट:- विडिओ KYC के लिए सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक का समय दिया गया है। इसी बीच आप विडिओ KYC कर सकते है। HDFC मे खाता खोलनी के लिए आप मोबाईल का प्रयोग करे क्योंकि मोबाईल से ठीक तरह से खाता खुल जाता है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट के जरिए अपने यह जाना कि HDFC बैंक मे सेविंग अकाउंट कैसे खोल सकते है। सिर्फ आधार कार्ड, पान कार्ड और विडिओ KYC के मदद से मात्र 10 मिनट मे अकाउंट को ओपन कर सकते है। जब आपका अकाउंट बन जाता है और विडिओ KYC भी कम्प्लीट हो जाता है तब बैंक 48 घंटे का समय लेती है आपके अकाउंट को पूरी तरह से ऐक्टवैट करने के लिए।