Earning Money from Home – घर बैठे पैसा कमाने का तरीका

Earning Money From Home:दोस्तों, आज हम जानने वाले है कि घर बैठे पैसा कैसे कमाए? Ghar Baithe Paisa Kaise Kamaye यह सवाल बहुत ही पूछा जाता है कि Ghar Baithe Paisa Kamane Ka Tarika इस टॉपिक के ऊपर हम विस्तार से चर्चा करेंगे। क्योंकि ये कोई छोटा टॉपिक नहीं है।

किसी भी इंसान को अपनी जिंदगी जीने के लिए पैसा कमाना पड़ता है। अब वो पैसा घर बैठे-बैठे कमाएं या कहीं पर नौकरी करके कमाएं। इन दोनों में फ़र्क है। अगर आप घर बैठ कर पैसा कमाते है तो इसको किसी भी प्रकार का बिजनेस कहा जाएगा और कहीं पर नौकरी करते है इसको जॉब कहा जाएगा।

यह भी पढे:- Kissht एप से पर्सनल लोन कैसे ले? पूरी जानकारी

Table of Contents

घर बैठे पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका – [How to Earn Money Sitting at Home in Hindi]

परंतु हम जॉब के बारे में नहीं बात करने वाले है। सिर्फ अपने दम पर खुद का बिजनस करने वाले के बारे में में बात करने वाले है। क्योंकि बिजनस ही एक ऐसा जरिया है जिसकी सहारे हम अमीर बहुत अमीर बन सकते है।

आज आप खुद देख लीजिए नौकरी किसी को मिल नहीं रहा है। सभी लोग किसी न किसी प्रकार के बिजनेस को करने में लगे हुए है। आज दुनिया का सबसे अमीर आदमी है वो भी बिजनस करके ही बना है।

पर हमें इतना बड़ा बनने का सोच रखना है और अच्छी जिंदगी जीना है न की जिल्लत भारी जिंदगी। दोस्तों घर बैठे पैसा कमाने का बहुत से तरीके है परंतु मेन तरीका दो ही है। आइए जानते है।

यह भी पढे:- Freo pay से पर्सनल लोन लेकर अपना रोजाना खर्चा चलाएं

घर बैठे पैसा कमाने के कितने तरीके है? [How many ways are there to earn money sitting at home in Hindi?]

घर बैठे पैसा कमाने का सिर्फ दो ही तरीका है, पहला ऑनलाइन तरीका और दूसरा ऑफलाइन तरीका।

1- Online way from earning money

2- Offline way from eaning money

आज का समय में इंटरनेट युग का है। इसलिए आसानी से ऑनलाइन तरीके से पैसा कमाया जा सकता है। ऑनलाइन पैसा कमाने के हजारों तरीके है। वैसे ही ऑफलाइन पैसा कमाने के हजारों तरीके है। पर दोनों घर ही करना है। और दोनों तरीकों को बिजनस कहेंगे।

सबसे पहले हम ऑनलाइन विधि से पैसा कमाने के बार में जानते है। इसमें हम उन जरूरी पॉइंट पर बात करेंगे जो ज्यादातर लोग कर रहे है। दूसरे पॉइंट पर किसी और आर्टिकल में विस्तार से चर्चा करेंगे।

Online Paisa Kamane Ka Tarika

ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका

Online पैसा कमाने के लिए आपको ऑनलाइन जाना पड़ेगा। भारत में 2015 के बाद अनलाइन तरीके से पैसा कमाने के क्षेत्र में भारी वृद्धि हुई है। जब से जिओ ने फ्री सर्विस इंडिया में दिया तभी से लोग ऑनलाइन पैसा कमाने को लेकर ज्यादा जागरूक हुए है।

ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत से तरीके है। जैसे की आप ब्लॉगर, यूट्यूबर, अफिलीएट मार्केटर, ऑनलाइन सेलर इत्यादि बन सकते है। भारत में भारी कमाई लोग यूट्यूब और ब्लॉगिंग फील्ड से जुड़कर कर रहे है।

भारत में पुराने समय से लोग घर पर छोटा-बड़ा दुकान या बिजनेस करके पैसा कमा रहे है। ऑनलाइन और इंटरनेट का युग 15 से 20 सालों से आया है। इसीलिए लोग ज्यादा भरोसा नहीं कर रहे है। परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है। जितना आप एक दुकान खोलकर उस पर रात दिन मेहनत करके पैसा कमा सकते है ठीक वैसे ही आप इंटरनेट से पैसा कमा सकते है।

आम लोग के पास ज्यादा जरूरते नहीं होती है इसीलिए उनका ज्यादा खर्च नहीं होता है। अगर आप किसी दुकान से इतना कमा लेते है कि आपका अच्छे से गुजारा हो जाता है और साथ में पैसा भी बचा लेते है तो ये ठीक है। मेरे कहने का का मतलब आप इंटरनेट और ऑनलाइन से भी इतना और इससे ज्यादा भी पैसे कमा सकते है। जिससे की आप ज्यादा अच्छे अमीर बन सके।

घर बैठकर ऑनलाइन पैसा कमाने के 10 सबसे उपयोगी तरीके | 10 most useful ways to earn money online from home

1- ब्लॉगिंग (Blogging)

2- यूट्यूब (Youtube)

3- अफिलीएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

4- डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)

5- सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर (Social Media Influencer)

6- फ्रीलानसिंग (Freelancing)

7- शेयर मार्केट (Share Market)

8- वेबसाईट डिजाइनर (Website Designer)

9- कंटेन्ट राइटर (Content Writer)

10- ग्राफिक डिजाइनर (Graphic Designer)

इन 10 तरीकों से कोई भी व्यक्ति घर बैठे इतना पैसा कमा सकता है कि वो अपने परिवार का खर्चा और सेविंग अच्छे से कर सकता है।

1- ब्लॉगिंग से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाए | Blogging se Ghar Baithe Paisa Kamaye

ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत ही बड़ा फील्ड है। ब्लॉगिंग करने वाले को ब्लॉगर कहते है। इसमें ढेरों तरीके है जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। या यूं कहे पैसा छाप सकते है। बस जरूरी है ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सही ज्ञान होना। ब्लॉगिंग करके आज लोग लाखों रुपये महीने का कमा रहे है।

ब्लॉगिंग में किसी किसी भी टॉपिक के ऊपर आर्टिकल लिखना पड़ता है। उस आर्टिकल को लोग गूगल में सर्च करके पढ़ते है। इसमें गूगल के प्रचार (Advertisment) दिखाए जाते है। जिसके जरिए कमाई होती है। इसके अलावा कई और तरीके है ब्लॉगिंग करके कमाने के।

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्युटर होना जरूरी है। आजकल बहुत से लोग ऐसे भी है जो मोबाईल से ही ब्लॉगिंग कर रहे है। परंतु कंप्युटर से ये काम बहुत ही आसान हो जाता है। इसमें कंटेन्ट बहुत ही सरल तरीके से दिखाई देते है। इसके साथ कंटेन्ट को लिखने के लिए कीबोर्ड का सहारा लेना पड़ता है।

आगे के पोस्ट में मैं आपको ऐसे ब्लॉगर्स के बारे में बताऊँगा जो महीने का 4 से 5 लाख रुपये अपने घर बैठ कर कमाते है। वो भी सिर्फ एक ब्लॉग से।

2- यूट्यूब से घर बैठे पैसा कमाए | YouTube se Ghar Baithe Paisa Kamaye

अपने गौर किया होगा आपके मुहल्ले या गाँव का लड़का यूट्यूब से इतने पैसे कमा रहा है कि आज उसके पास गाड़ी, बैंक बैलन्स और ना जाने क्या-क्या उसने अपने जीवन में कर लिया है।

ब्लॉगिंग से जैसे पैसा कमाते है वैसे ही यूट्यूब से भी पैसा छाप सकते है। बस फरक इतना है ब्लॉगिंग में लिखना पड़ता है और यूट्यूब में आपको अपने विडिओ को बनाकर यूट्यूब पर लोगों को दिखाना पड़ता है।

भारत में जब से जिओ ने अपना फ्री सर्विस चलाया तभी से यूट्यूब पर विडिओ देखने का चलन बढ़ गया। खुद यूट्यूब ने कहा था कि भारत में यूट्यूब का क्रांति लाने वाला जिओ का फ्री सीमा था।

यूट्यूब पर भारत के ऐसे क्रीऐटर्स है जो महीने का 10 लाख रुपये कमाते है। इसमें भी ब्लॉगिंग के जैसे ही प्रचार को दिखाकर पैसा कमाया जाता है। यूट्यूब पर विडिओ बना कर डालने के लिए आपके पास बस एक एंड्रॉयड मोबाईल होना चाहिए।

यूट्यूब आज दुनिया के करोड़ों लोगों को घर बैठे पैसे देता है। आप भी यूट्यूब पर विडिओ डाल कर घर बैठे पैसे कमा सकते है और इसका लाभ ले सकते है।

आगे मैं यूट्यूब पर विस्तृत में पोस्ट लिखूँगा और बताऊँगा कि कैसे आप यूट्यूब पर वीडियोज़ को डालकर लाखों रुपये कमा सकते है।

3- अफिलीएट मार्केटिंग से घर बैठे पैसा कमाए | Affiliate Marketing se Ghar Baithe Paisa Kamaye

Online युग में अफिलीएट मार्केटिंग से लाखों लोग पैसा कमा रहे है। अफिलीएट मार्केटिंग में बस आपको दूसरे के प्रोडक्टस को प्रमोट करके बेचना होता है। जिस पर आपको कुछ कमिशन मिलता है। कमिशन निर्भर करता है कि उस समान का दाम कितना है।

अफिलीएट मार्केटिंग करने वाले को अफिलीएट मार्केटर कहा जाता है। अफिलीएट मार्केटिंग आप ब्लॉगिंग और यूट्यूब से भी कर सकते है। या अपना अलग से Affiliate Website बना सकते है। अफिलीएट वेबसाईट बनाने वाले लोगों से कान्टैक्ट करके बनवा सकते है। या फिर खुद यूट्यूब पर विडिओ देखकर अच्छा सा अफिलीएट वेबसाईट बना सकते है।

अफिलीएट मार्केटिंग पुराने जमाने से चल रहा है। पहले इसको ऑफलाइन तारीके से किया जाता था जब से इंटरनेट शुरू हुआ है अफिलीएट मार्केटिंग करना और आसान हो गया है।

ऐमज़ान (Amazon) जैसे ई-कॉमर्स कंपनी के समान को बेच कर पैसा कमा सकते है।

4- डिजिटल मार्केटिंग से घर बैठे पैसा कमाए | Digital Marketing se Ghar Baithe Paisa Kamaye

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा जरिया है जिसके सहारे ऑफलाइन बिजनस को ऑनलाइन ले जा सकते है। अगर मेरे घर पर जूते का दुकान है तो उसकों ऑनलाइन तरीके से बेचने के प्रक्रिया ही डिजिटल मार्केटिंग कहलाती है।

दुनिया के बड़े कंपनी ऐमज़ान और फ्लिपकार्ट के पास खुद की कोई दुकान नहीं है। इनके समान तो ऑनलाइन ही बिकते है। और आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए है। करोड़ों रुपये महीने का कमा रहे है।

यह डिजिटल मार्केटिंग का फंडा है यही इसकी वास्तविक पहचान है। डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आपके पास स्किल्स होना चाहिए, कंप्युटर और इंटरनेट का ज्ञान होना जरूरी है। तब जाकर डिजिटल माध्यम से पैसा कमा सकते है।

5- सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनकर घर बैठे पैसा कमाए | Social Media se Ghar Baithe Paisa Kamaye

अपने टिक टॉक का नाम सुना ही होगा। टिक टॉक के आने से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर में क्रांति सी आ गई। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उसे कहते है जो सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहता है और लाखों लोग उसे फॉलो करते है।

इंफ्लुएंसर कंटेन्ट के रूप में अपने फॉलोवर्स को पोस्ट करके या विडिओ क्रीऐट करके दिखाता है। 1 लाख के फॉलोवर्स वाले इंफ्लुएंसर महीने का आसानी से 30 से 35 हजार रुपये कमाते है।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को ये पैसा विज्ञापन को प्रमोट या पोस्ट करने के लिए दिया जाता है। जिस भी कंपनी को अपने प्रोडक्ट का प्रचार कराना होता है तब वो इंस्टाग्राम, फेस्बूक, ट्विटर और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया पर उनको सर्च करते है जिनके ज्यादा फॉलोवर्स और उस प्रोडक्ट के लायक फॉलोवर्स होते है।

6- फ्रीलानसिंग से घर बैठे पैसा कमाए | Freelancing se Ghar Baithe Paisa Kamaye

घर बैठ पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका फ्रीलानसिंग भी है। फ्रीलानसिंग करने के लिए आपके पास कंप्युटर होना जरूरी है। साथ ही स्किल्स भी होना जरूरी है। जैसे कि कंटेन्ट राइटिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग, वेबसाईट डिज़ाइनिंग, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल या वर्डपैड, विडिओ एडिटर, म्यूजिक क्रीऐटर इत्यादि।

अगर आपके पास कंप्युटर और स्किल्स है तो आप फ्रीलैन्स वेबसाईटस पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते है। और वहाँ पर अपने लिए काम मांग सकते है। ऐसे फ्रीलैन्स वेबसाईटस पर ऐसे लोग होते है जिनको अपना कोई काम करवाना होता है जिसको वो कम पैसे में और जल्दी से करवाना चाहते है उसके लिए कोई आदमी नहीं रखना चाहते। आपको अपने स्किल्स के तहत वैसे काम को उठाना है और करके उन्हें दे देना है। इसके बदले उनसे पैसे ले लेना है।

7- शेयर मार्केट से घर बैठे पैसा कमाए | Share Market se Ghar Baithe Paisa Kamaye

अपने वो डायलॉग तो जरूर सुना होगा कि “शेयर मार्केट एक ऐसा कुआँ है जो पूरे देश का प्यास बुझा सकता है।” ये सही बात भी है। घर पर बैठे कर शेयर मार्केट से अच्छा पैसा बना सकते है। शेयर मार्केट का ज्ञान होना चाहिए। इसमें पैसा भी डूबता है। परंतु ज्यादा नालिज के साथ करेंगे तो याचा पैसा कमाएंगे।

शेयर मार्केट को सीखने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स उपलब्ध है। आप जिस भी तरह सक्षम हो उस तरह से इसकी पढ़ाई जरूर करे। शेयर मार्केट से कम समय में अमीर बना जा सकता है।

8- वेबसाईट डिजाइन करके पैसा कमाए | Website Design se Paisa Kamaye
आने वाले समय में लगभग सभी लोग अपने दुकान के नाम से एक वेबसाईट रन करेंगे क्योंकि इसका ट्रेंड कभी खत्म नहीं होने वाला है। वेबसाईट को अच्छे से डिजाइन करके अपने ग्राहक से अच्छा पैसा कमा सकते है।
घर बैठे वेबसाईट डिजाइन के स्किल्स को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करके सबको बताइए फिर आपके पास क्लाइंट आने लगेंगे। उनके हिसाब से आप वेबसाईट को डिजाइन करिए।
9- कंटेन्ट राइटिंग से घर बैठे पैसा कमाए | Content Writting se ghar Baithe Paisa Kamaye
बहुत से लोग ब्लॉग और वेबसाईट पर कंटेन्ट लिखकर अच्छा पैसा बना रहे है। कई ब्लॉगर्स अच्छे कंटेन्ट राइटर को खोजते है जिससे वो अपने ब्लॉग या वेबसाईट पर कंटेन्ट लिखवा सके इसके बदले में पैसा देते है। घर बैठे इसका काम चालू करे अच्छा पैसा कमाएंगे।
फोटो डिज़ाइनिंग से पैसा कमाए | Graphics Design se Paisa Kamaye

बहुत से लोग घर बैठे फोटो डिजाइन या ग्राफिक्स डिजाइन का कार्य करके मोटा पैसा बना रहे है। ग्राफिक्स डिजाइन के लिए अच्छी जानकारी होनी चाहिए। हर तरह के क्लाइंटस आते है अपने मन पसंद के डिजाइन को बनवाते है। इस कार्य को फ्रीलैन्स के जरिए भी कर सकते है।

Offline Paisa Kamane Ka Tarika

घर पर रहकर ऑफलाइन पैसा कमाने के बहुत से तरीके है। ऑफलाइन में आप अपने घर पर लघु उद्योग का कार्य कर सकते है। इस पर विस्तार से बताने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि ऑनलाइन तरीके का विकास तो अब हुआ है। जब से लोग पैसों को जानना सीखे तब से लोग ऑफलाइन बिजनेस कर रहे है।

लघु उद्योग में कई तरह के कार्य आते है। घर पर रहकर अगरबत्ती बनाने का काम शुरू कर सकते है फिर इसको मार्केट में ले जाकर सेल कर दीजिए। जैसे ही क्लाइंट जुड़ जाएंगे आपको सेल करने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा।

घर पर बैठ कर पैसा कमाने के उपयोगी तरीके

1- बच्चों को होम ट्यूशन दे सकते है।

2- घर पर जिम खोल कर पैसा कमा सकते है।

3- किसी प्रकार का बिजनेस करके पैसा कमा सकते है।

4- इनवेस्टमेंट से पैसा कमा सकते है।

5- गार्ड्निंग करके पैसा कमा सकते है।

Conclusion

तो दोस्तों, आज का हमारा “पोस्ट घर बैठे पैसा कमाने के तरीका” आपको कैसा लगा। बिजनेस करके महीने का लाखों रुपया कमा सकते है। बस सच्ची लग्न और मेहनत की जरूरत है। हमने ये पोस्ट उन लोगों को मद्दे नजर में लिखा है जो घर से ही पैसा कमाना चाहते है। घर पर बिजनेस करना चाहते है।

हमारे वेबसाईट फाइनैन्स हेल्प पर आपको इसी प्रकार के जानकारी भरा पोस्ट पढ़ने को मिलेगा। Ghar baithe paise kamane ka tarika

Leave a Comment