Table of Contents
Buddy App से लोन कैसे ले? | Buddy App से लोन लेने का तरीका | Buddy Loan App se Personal Loan Kaise Le
Buddy Loan App: दोस्तों, इस पोस्ट मे हम जानेंगे कि Buddy Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले सकते है? क्योंकि यह एप आपको बिना किसी बैंक भेजे, बिना कोई कागज जमा किए सिर्फ ऑनलाइन ही लोन दे देता है।
Buddy से लोन लेने के बारे मे यहाँ आपको पूरी जानकारी मिलेगा इसीलिए पोस्ट को पूरा पढ़कर जाए। Buddy Loan App से पूरे 10,000 रुपये से लेकर 15 लाख तक का लोन दिया जाता है.
यह कंपनी अभी तक लगभग 2 लाख लोगों को लोन दे चुकी है। Buddy app का कहना है कि अभी तक हमने 66 अरब 43 करोड़ 81 लाख 51 हजार 200 रुपये का लोन पास कर दिया है
तो किस बात की देरी कर रहे है आप भी झटपट लोन के लिए अपने डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन जमा कीजिए।
Buddy App कितना लोन देता है?
Buddy App कई तरह का लोन देता है जैसे कि होम लोन, मेडिकल लोन, बिजनस लोन, मैरिज लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, दो पहिया वाहन लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन पर इस पोस्ट मे हम सिर्फ पर्सनल लोन के बारे मे बात करने वाले है। Buddy App पर्सनल लोन के तहत 10 हजार रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक लोन को पास करता है। यह लोन आप सीधे अपने बैंक के खाते मे आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।
Buddy App से ही लोन क्यूँ ले?
Buddy एप से लोन लेने के कई तरह के फायदे है Buddy एप एक ऑनलाइन लोन प्रवाइड करने वाला एप है जिसके चलते आपको आसानी से घर बैठे लोन मिल जाता है।
- लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाना पड़ता है।
- कम लोन चाहिए तब भी या ज्यादा लोन चाहिए तब भी।
- मोबाईल के मदद से लोन मिलता है
- ऑनलाइन सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड के मदद से लोन मिल जाता है।
- Buddy आपके लोन को 15 मिनट के अंदर पास कर देता है।
- Buddy App ‘RBI’ और ‘NBFCs’ द्वारा अप्रूव्ड बैंक है, जो कि बैंक के सभी नियम को मानता है।
- Collateral Free लोन मिलता है मतलब कि लोन लेने के एवज मे आपको किसी भी समान को गिरवी नहीं रखना पड़ता है। कोई सिक्युरिटी चार्ज नहीं देना पड़ता है।
- Buddy App 6 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए लोन देता है।
Buddy Loan App से लोन लेने की लिए योग्यता
Buddy एप से लोन लेने के लिए निम्न योग्यता का होना जरूरी है –
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए
- आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होना चाहिए
- आप किसी कंपनी मे जॉब करते हो या इसके अलावा आपकी सरकारी नौकरी हो या खुद का कोई बिजनस करते हो
- महीने मे कम से कम 20 हजार कमाई होना चाहिए
- आपका Cibil Score 700 से 900 मध्य होना चाहिए
Buddy App से लोन लेने के लिए दस्तावेज
पहचान पत्र – वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इसमे से कोई एक
स्थायी पता – निवासी होने का कोई पेपर, वहाँ किसी भी प्रकार का बिल जमा करने का पेपर 3 महीने पुराना, पासपोर्ट इनमे से कोई एक
प्रूफ ऑफ इंकम – 3 महीने पुराना बैंक मे जमा सैलरी का statement या कमाई के जरिए का दस्तावेज
Buddy App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?
Buddy loan App से लोन लेने पर सिर्फ सालाना ब्याज आपको भरना पड़ेगा। कई ऐसे एप होते है जिसमे महीने का ब्याज लगता है परंतु इसमे सालाना ब्याज लगता है। Buddy App से लोन लेने पर 11.9 प्रतिशत ब्याज लगता है वो भी सालाना।
●मान लीजिए की अपने 1 लाख रुपये का लोन Buddy एप से लिया इस पर वो 13 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से सालाना आपसे चार्ज करेगा।
1 लाख रुपये पर प्रोसेसिंग फी 2% लेगा GST के साथ – 2360
लोन को अप्रूव करने के लिए 499 + जीएसटी – 588
interest ब्याज – 7,181 रुपये
तब EMI होगा – 8,932 रुपये
कुल मिलाकर आपको 1,10,129 रुपये भरना पड़ेगा।
Buddy Loan App से ऑनलाइन लोन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
- Buddy App से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप Google के Play Store से एप को डाउनलोड करेंगे
- फिर एप मे लोन के अमाउन्ट को सिलेक्ट करना है मतलब 10 हजार से 15 लाख के अंदर कितना लोन लेना है
- फिर आपको मोबाईल नंबर भरना है इस नंबर पर OTP डालकर आगे बढ़ाना है
- इसके बाद अपना Monthly इंकम को भरना है फिर नेक्स्ट कर देना है
- अब किस कंपनी मे काम करते है और किस पोस्ट पर काम करते है फिर नेक्स्ट करेंगे
- अब अपना पैन कार्ड नंबर भरना है इसके बाद जैसे पैन कार्ड पर आपका नाम लिखा है वैसे ही पहला नाम और दूसरा नाम भर देना है।
- फिर ईमेल – आईडी डाल देना है
- फिर Family के बारे मे डालना है तो ऊपर पिता का नाम और नीचे माता का नाम डाल दीजिए
- इसके बाद अपना अड्रेस डालना हैं। इसके बाद पूछेगा आपका मकान खुद का है या किराये का आप भर देंगे
- जहां आप रह रहे है वहाँ कितने साल से रह रहे है वो भर देंगे
- इसके बाद जन्म की तारीख डाल देंगे
- उसके बाद कितने साल से उस कंपनी मे काम कर रहे है।
- उसके बाद Salaried है या Self employed ये सिलेक्ट करेंगे
- इसके बाद आपकी बैंक मे सैलरी कैसा आता है चेक से, कैश लेते है, बैंक मे जमा होता है
- इसकी बाद आपकी कंपनी का सेक्टर कैसा है वो सिलेक्ट करेंगे
- अपने कंपनी मे कब जॉइन किया था उसका डेट भरेंगे
- इसके बाद आपकी Qualification कितना है वो सिलेक्ट करेंगे
- इसके बाद अपने ऑफिस का अड्रेस भरेंगे
- इसके बाद आपको लोन कितने महीने के लिए चाहिए ये भर दीजिए
- नेक्स्ट के बाद अगर आपकी कोई पहले से ईएमआई चल रही है तो उसको भरेंगे नहीं तो 0 पर ही छोड़ देंगे
- अगर आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो ‘एस’ करेंगे नहीं तो ‘नो’ कर देंगे
- आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक मे है जो की Salaried अकाउंट है अगर है तो ‘हाँ’ करेंगे नहीं तो ‘ना’ करेंगे
- इसके बाद सारी भरी हुई दस्तावेजों को डालकर सबमिट कर देंगे
- जैसे ही सबमिट हो जाएगा कुछ ही देर बाद Buddy लोन के तरफ से आपके पास काल आएगा उसको अपने सही सही डिटेल्स के बारे मे बता देना है
- इसके बाद वो आपसे बैंक का डीटेल ले लेंगे फिर आपके खाते मे पैसा ट्रांसफर कर देंगे
Buddy App Customer Care No.
Email – [email protected]
Address – 21st Cross Rd, Sector 7, HSR Layout, Bangalore Karnataka 560102.
निष्कर्ष
तो दोस्तों, आशा है की आपको Buddy Loan App से लोन लेने के बारे मे पूरी तरह से जानकारी मिल गया होगा अपने पूरी पोस्ट को पढ़ा होगा तो ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे वेबसाईट पर आए।