Bandhan Bank Personal Loan: बंधन बैंक भारत का जाना माना बैंक है। इस बैंक से आप को अगर पर्सनल लोन चाहिए तो बंधन बैंक के अनुसार अप्लाइ करने के 2 दिन बाद तक पैसा खाते मे आ जाता है। बंधन बैंक (Bandhan Bank) से 50,000 से लेकर करीब 15 लाख रुपये तक का लोन अपने खाते मे मांगा सकते है। लोन लेने पर 10.5 प्रतिशत का सालाना ब्याज भरना पड़ता है। लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है। इस टॉपिक मे हम आपको सब कुछ बताएंगे कि Bandhan Bank Personal Loan Apply Online in Hindi.
Table of Contents
बंधन बैंक से पर्सनल लोन के फायदे – Benefit feature of Bandhan Bank Personal Loan
बंधन बैंक से लोन लेने पर आपको कई सारे फायदे मिलते है, दूसरे बैंक मे ऐसा फीचर शायद मिले ना मिले –
Loan Ammount – बंधन बैंक आपको न्यूनतम 50,000 से लेकर अधिकतम 1,500,000 तक का लोन मुहैया करता है, जिसमे आपको कम पैसे लेने की दिक्कत से छुटकारा मिलता है।
Loan Tenure – लोन भरने का समय भी आपको अपने हिसाब से मिलता है और ज्यादा समय लेकर आप आसानी से लोन को भर सकते है। इसके एवज मे 12 महीने से लेकर 36 महीने का समय मिल रहा है।
Best Interest Loan – लोन का ब्याज भी पर्सनल लोन के मानक पर सही है लोन का ब्याज 10.5 प्रतिशत सालाना जमा करना है।
Quick Loan Disbursal – लोन लेने के बाद बैंक लोन देने मे ज्यादा समय भी नहीं लगता है मात्र 2 दिनों के अंदर ही लोन का पैसा आपके खाते मे आ जाता है।
Minimum Document & Eligibility criteria – बंधन बैंक से पर्सनल लोन कम डॉक्युमेंट और कम योग्यता पर लोन मिल जाता है।
बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता – Bandhan Bank Personal Loan for Eligibility
- लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य मे होना चाहिए
- लोन लेने वाले के पास जॉब नहीं तो सेल्फ Employed होना चाहिए
- बंधन बैंक मे आपका खाता 6 महीने पुराना होना चाहिए
- बंधन बैंक का खाते मे प्रति महीने लेन देन की प्रक्रिया हुई हो
लोन के लिए सामान्य दस्तावेज – Simple Documents
बंधन बैंक से लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज होने पर भी लोन पास हो जाता है –
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
- अड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)
- साइन प्रूफ (पैन कार्ड, पासपोर्ट)
- एक फोटो
- पर्सनल लोन के लिए भरने वाला फॉर्म
- ऑनलाइन आवेदन के बाद बंधन बैंक शाखा पर अपने मूल KYC डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।
वेतन पाने वालों के लिए
- सैलरी स्लिप 3 महीने का और फॉर्म – 16 (1 साल के लिए)
सेल्फ एमपलॉयड के लिए
- 2 साल का ITR इंकम के साथ, आय, बैलेंस सीट, पी एण्ड एल अकाउंट
बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाइ करे – Online apply for personal loan
- सबसे पहले आपको बंधन बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है
- वहाँ पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपना दस्तावेज मे जैसे है नाम, ईमेल, मोबाईल न., पिनकोड, अड्रेस
- सभी फॉर्म को भर कर सबमिट के बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दीजिए।
- आपका आवेदन जमा हो जाएगा इसके बाद बैंक से आपके पास रिप्लाइ आएगा
- अपने डॉक्युमेंट्स को लेकर बैंक जाइए आप का लोन पास कर दिया जाएगा
- लोन का पैसा आपके खाते मे transfer कर दिया जाएगा।
बैंक मे जाकर लोन के लिए कैसे अप्लाइ करे
अपने सभी मूल दस्तावेजों को लेकर नजदीकी शाखा बंधन बैंक मे चले जाइए वहाँ आपको फॉर्म भरकर देंना होगा बैंक के कर्मचारी आपके लोन को पास कर देंगे।
बंधन बैंक कस्टमर केयर नंबर – Customer Care of Bandhan Bank
mail id – [email protected]
customer care no. – 18002588181
आप 24*7 कभी भी काल करके बैंक से बात कर सकते है।
लोन के समय फीस और लगने वाला चार्ज एक चार्ट मे देखिए
सर्विस | चार्ज |
---|---|
लोन प्रोसेसिंग फी चार्ज | 1% लोन का |
चेक बाउन्स या failed चार्ज | 500 रुपया |
लेट पेमेंट करने पर | 2% महीने का EMI के साथ |
फोर कलोसर statement का चार्ज | 100 रुपया |
फिक्स करने पर फोर कलोसर चार्ज | मूलधन का 2 प्रतिशत 12 महीना से कम पर 4% मूलधन का |
डूप्लकैट स्टैट्मन्ट ऑफ अकाउंट | 100 रुपया |
डॉक्यूमेंट retreivel चार्ज | 500 रुपया |
डूप्लकैट एनओसी | 300 रुपया |
बंधन बैंक लोन का ईएमआई कितना होता है —

निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे हमने जाना कि बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले सकते है? और कितने रुपये तक लोन मिल सकता है? अगर अपने आर्टिकल पूरा पढ़ा होगा तो आपको आसानी से समझ आ गया होगा। बंधन बैंक कम ईएमआई पर लोन देने मे जाना जाने वाला बैंक है।