Axis Bank Ace Credit Card ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

Axis Bank Ace Credit Card Benefits, Fees, Lounge Access, Eligibility, Reward Point in Hindi

Axis Bank Ace Credit Card, एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड है, जो की कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। इसकी खासियत यह है कि इसमे बिल पेमेंट पर आपको अनलिमिटेड यानि जीवन भर जब तक उपयोग करेंगे 5 प्रतिशत का कैशबैक रिवार्ड मिलेगा। जो कि इस कार्ड को और बेहतर बनाता है।

Axis Bank Ace Credit Card को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। ऐक्सिस बैंक का यह क्रेडिट कार्ड Google Pay कंपनी से जुड़ा क्रेडिट कार्ड है। इसका मतलब अगर इस कार्ड के जरिए गूगल पे के मदद से कोई भी ऑनलाइन पेमेंट करते है। तो हमें इस पर कैशबैक मिलता है। यह कैशबैक सिर्फ गूगल पे के जरिए पेमेंट पर मिलता है।

Axis Bank Ace Credit Card को अप्लाइ करने के लिए आप ऐक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर अप्लाइ कर सकते है। इसके अलावा अगर आपका अकाउंट Google Pay मे बना हुआ है तब आप वही से डायरेक्ट अप्लाइ कर सकते है। आइए पूरी जानकारी लेते है इस क्रेडिट कार्ड का और साथ मे यह भी जानेंगे Axis Bank Ace Credit Card को ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करना है।

Axis Bank Ace Credit Card Benefits in Hindi

Unlimited Cashback :- ऐक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड से गूगल पे के द्वारा किसी भी बिल पेमेंट पर सीधे 5% का कैशबैक मिलता है। कैशबैक आपके खाते मे तुरंत जमा नहीं होता है। कैशबैक अगले पेमेंट मे जुड़ जाता है। और आपके खाते मे उतना पैसा बच जाता है।

Real Cashback :- Axis Ace Credit Card कैशबैक के रुप मे रिवार्ड Point नहीं देता है। रियल कैशबैक देता है इसीलिए किसी भी तरह का Rewards Point को real cash मे बदलने का झंझट खत्म हो जाता है।

5% Cashback on Bill payment :- इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके Google Pay के दर अगर कोई बिल पेमेंट करते है, जैसे कि मोबाईल रिचार्ज, गैस बिल, DTH रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल etc. तो आपको 5% का छूट कैशबैक के रूप मे मिलता है। यह कैशबैक अनलिमिटेड है। यानि कि जब तक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तब तक आपको कैशबैक मिलता रहेगा।

Online Orders :- अगर इस क्रेडिट कार्ड का use Zomato, Swiggy और Ola जैसे सर्विस के लिए करते है तो, 4% का कैशबैक मिलता है।

Other Spends :- रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन सर्विस के अलावा किसी भी दूसरे सर्विस का use करते है तब अनलिमिटेड 2% का कैशबैक दिया जाता है।

Restaurant offer :- Axis के Ace Credit Card payment के 4000+ मे रेस्टोरेंट पार्टनर है जो की 20% तक ऑफ देते है।

Airport Lounge Access :- घरेलू हवाई अड्डों पर 1 साल मे 4 Airport lounge का एक्सेस फ्री मिलता है। यानि कि 4 बार फ्री मे एयरपोर्ट लाउन्ज का इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा आप हर साल कर सकते है।

EMI Convert :- 2500 या इससे ज्यादा के खरीदारी को आसानी से ईएमआई मे बदल कर भुगतान कर सकते है।

Axis Bank Ace Credit Card Charges & Fee in Hindi

  • Joining Fee 499 रुपया है, परंतु इसको भी आप वापस पास सकते है। ये कहते क्रेडिट कार्ड इशू होने के 45 दिन के भीतर अगर आपने 10,000 रुपये का खर्च करते है। तब ये 500 रुपया आपको कैशबैक के रूप मे मिल जाएगा।
  • Axis Bank Ace Credit Card का सालाना फीस (Annual Fee) 499 रुपये है। अगर आप सालाना 2 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च करते है। तो आपसे कोई सालाना चार्ज नहीं लिया जाएगा।
  • मोबाईल अलर्ट ट्रैन्सैक्शन का 0 चार्ज है।
  • फाइनैन्स चार्ज 3.6 प्रतिशत हर महीने का है।
  • Balance चेक करने का कोई चार्ज नहीं है।
  • 500 रुपये से ज्यादा कैश निकालने पर 2.5% चार्ज है।
  • लेट पेमेंट चार्ज –
    • 100 रुपया चार्ज रुपये 101 से 300 तक
    • 300 रुपया चार्ज रुपये 301 से 1,000 तक
    • 500 रुपया चार्ज रुपये 1,001 से 5,000 तक
    • 600 रुपया चार्ज रुपये 5,001 से 10,000 तक
    • 700 रुपया चार्ज रुपये 10,001 से ज्यादा पर
  • ओवर लेट पेमेंट चार्ज – 3% का चार्ज जीतने रुपये है उसके ऊपर
  • Foreign Currency Transaction fee – 3.5% ऑन ट्रैन्सैक्शन वैल्यू

Axis Bank Ace Credit Card Eligibility with Google Pay

  • आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 70 वर्ष होना चाहिए
  • भारत के नागरिक होना चाहिए

Axis Bank Ace Credit Card Online Apply in Hindi

ऐक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड को आप गूगल पे के द्वारा भी ऑनलाइन कर सकते है। या तो ऐक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते है।

  • Axis Bank Ace Credit card को ऑनलाइन करने के लिए हम ऐक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर आ जाते है।
  • Apply Now पर क्लिक करके आगे बढ़ते है। नया पेज खुलेगा
  • यहाँ पर पूछेगा आप पहले से ऐक्सिस बैंक मे खाता रखते है या नहीं आप का जैसे हो वहाँ भर दे
  • अगर नहीं है तब मोबाईल नंबर, पैन कार्ड नंबर, पिनकोड और सालाना इंकम को भरना है।
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड के जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, माता का नाम, जेन्डर, अपना अड्रेस इन सभी डॉक्युमेंट्स को भरना है।
  • इसके बाद नौकरी करते है या सेल्फ एमपलोएड है इसको भर देंगे
  • अपने शहर का नाम, राज्य का नाम, एजुकेशन इन सभी चीजों को भर देना है। कन्टिन्यू पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऐक्सिस बैंक ऐस का क्रेडिट कार्ड आ जाएगा इसको सबमिट कर देना है। अप्लाइ ऑर्डर पर क्लिक कर देना है।

निष्कर्ष

Axis Bank Ace Credit Card गूगल पे के द्वारा ऑफर देता है। अगर आपके पास ऐक्सिस का यह क्रेडिट कार्ड है। कहीं भी पेमेंट करना है।

Leave a Comment